IPL Auction KKR Team 2019 Players List: आईपीएल के अगले सीजन-12 के रोमांच के लिए जयपुर में 18 दिसंबर को खिलाड़ियों की बोली लगी। इस सीजन कुल 346 खिलाड़ियों को खरीदा जाना था जिसके लिए 60 खिलाड़ियों की बोली लगी। इसमें 40 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ियों पर दांव खेला गया। वहीं अगर दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम केकेआर की बात करें तो इस सीजन इस टीम ने सबसे बड़ा दांव कार्लोस ब्रेथवेट( 5 करोड़) पर खेला। इसके साथ ही फर्ग्यूसन ( 1करोड़ 60 लाख), एनरिच नार्त्जे, निखिल नायक, यारारा पृथ्वीराज और श्रीकांत पर 20-20 लाख की राशि में भरोसा जताया है। वहीं इस टीम में हैरी गुनरे (75 लाख), जो डेनली (1 करोड़) को टीम में शामिल किया गया है।
इन खिलाड़ियों को किया रिटेनः
दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, शुबमन गिल, पियूष चावला, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी, नीतीश राणा, रिंकू सिंह और कमलेश नागरकोटी।
इन्हें दिखाया गया भारत का रास्ताः
मिचेल स्टार्क, मिचेल जॉनसन, टॉम करन, कैमरन डेलपोर्ट, इशांक जग्गी, विनय कुमार, अपूर्व वानखेडे और जावोन सियरलेस
जोय डेनली को केकेआर ने एक कोरड़ के प्राइस में टीम में शामिल किया है।
20 लाख की बेस प्राइज वाले निखिल नाइक को केकेआर ने अपनी टीम में जोड़ा
एनरिच को केकेआर ने 20 लाख के प्राइज में टीम में शामिल किया है।
लॉकी फर्ग्युसन पर केकेआर ने खेला 1 करोड़ 60 लाख का दांव
कार्लोस ब्रैथवेट को टीम केकेआर ने 5 कोरड़ की रकम में टीम में शामिल किया है।