KKR Team 2018 Players List, Full Squad, Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 कोलकाता अपना पहला मैच आठ अप्रैल को बैंगलोर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ खेलेगी। कोलकाता ने 2012 और 2014 में गंभीर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता था लेकिन इस साल गंभीर दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से कप्तानी करते दिखेंगे। सीजन-11 में केकेआर की कमान दिनेश कार्तिक के हाथों में है। इस सत्र की शुरुआत से पहले ही कोलकाता को मिचेल स्टार्क के रूप में झटका लगा। स्टार्क दाहिने पैर में चोट की वजह के चलते आईपीएल-2018 से बाहर हो गए। उनके स्थान पर टॉम करेन का मौका दिया गया। केकेआर के कोच जैक कैलिस हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन शुभमन गिल (1.80 करोड़), कमलेश नगरकोटी (3.2 करोड़), मिचेल स्टार्क, शिवम मावी (3 करोड़), जैवोन सीर्लस (30 लाख), इशांक जग्गी (20 लाख), दिनेश कार्तिक (7.40 करोड़), कैमरून डेलपोर्ट (30 लाख), क्रिस लिन (9.60 करोड़), पीयूष चावला (4.20 करोड़), रॉबिन उथप्पा (6.40 करोड़), विनय कुमार (1 करोड़), अपूर्व वानखेड़े (20 लाख), कुलदीप यादव (5.80 करोड़), मिचेल जॉनसन (2 करोड़), नितीश राणा (3.40 करोड़), रिंकू सिंह (80 लाख), सुनील नरेन (12.50 करोड़) और आंद्रे रसेल (8.50 करोड़) है।

RCB Team 2018 Players List, Full Squad, Schedule: यहां जानें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा शेड्यूल और टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच:

रविवार, अप्रैल 8, 2018:

कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मैच 3, 20:00 IST, ईडन गार्डन, कोलकाता</p>

मंगलवार, अप्रैल 10, 2018:

चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेज कोलकाता नाइट राइडर्स
मैच 5, 20:00 IST, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

शनिवार, अप्रैल 14, 2018:

कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेज सनराइजर्स हैदराबाद
मैच 10, 20:00 IST, ईडन गार्डन, कोलकाता

सोमवार, अप्रैल 16, 2018:

कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेज दिल्ली डेयरडेविल्स
मैच 13, 20:00 IST, ईडन गार्डन, कोलकाता

बुधवार, अप्रैल 18, 2018:

राजस्थान रॉयल्स वर्सेज कोलकाता नाइट राइडर्स
मैच 15, 20:00 IST, सवाई मान सिंह स्टेडियम

शनिवार, 21st अप्रैल, 2018:

कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेज किंग्स इलेवन पंजाब
मैच 18, 16:00 IST, ईडन गार्डन, कोलकाता

शुक्रवार, अप्रैल 27, 2018:

दिल्ली डेयरडेविल्स वर्सेज कोलकाता नाइट राइडर्स
मैच 26, 20:00 IST, फिरोजशाह कोटला, दिल्ली

रविवार, अप्रैल 29, 2018:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेज कोलकाता नाइट राइडर्स
मैच 29, 20:00 IST, एम चिन्नस्वामी स्टेडियम, बैंगलोर

गुरुवार, मई 3, 2018:

कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स
मैच 33, 20:00 IST (14:30), ईडन गार्डन, कोलकाता

रविवार, मई 6, 2018:

मुंबई इंडियंस वर्सेज कोलकाता नाइट राइडर्स
मैच 37, 16:00 IST, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

बुधवार, मई 9, 2018:

कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेज मुंबई इंडियंस
मैच 41, 20:00 IST, ईडन गार्डन, कोलकाता

शनिवार, मई 12, 2018:

किंग्स इलेवन पंजाब वर्सेज कोलकाता नाइट राइडर्स
मैच 44, 16:00 IST, होल्कर स्टेडियम, इंदौर</p>

मंगलवार, मई 15, 2018:

कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेज राजस्थान रॉयल्स
मैच 49, 20:00 IST, ईडन गार्डन, कोलकाता

शनिवार, मई 19, 2018:

सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेज कोलकाता नाइट राइडर्स
मैच 54, 20:00 IST, राजीव गांधी स्टेडिमय, हैदराबाद