टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और चीफ चयनकर्ता किरण मोरे ने हार्दिक पांड्या की प्रशंसा की। ऑलराउंडर की कप्तानी में गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने पहले साल में ही आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया। पांड्या को मोरे कोचिंग दे चुके हैं। उन्होंने ऑलराउंडर को 4D खिलाड़ी बताया। याद हो कि 2019 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में विजयशंकर को चुना था और उन्हें 3D प्लेयर बताया था। अब मोरे ने हार्दिक के लिए 4D शब्द का इस्तेमाल किया है।
मोरे ने एसजी पॉडकास्ट पर कहा, “आईपीएल 15 में जिस तरह से गुजरात टाइटंस ने क्रिकेट खेला, वह मेरे लिए बेहतरीन पल था। यह शानदार था। खासकर हार्दिक के कप्तान बनना और ट्रॉफी उठाना। उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन भी उतना ही शानदार था। मुंबई इंडियंस से गुजरात टाइटंस में जाना और नई टीम का नेतृत्व करना और सीधे चैंपियनशिप जीतना आसान नहीं है।”
पांड्या के युवा दिनों को याद करते हुए पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ताओं के अध्यक्ष ने कहा कि क्रिकेट के लिए उनकी आंखों में भूख थी। वह खेलना चाहते थे। उन्होंने कहा, “क्रुणाल पंड्या (उनके बड़े भाई) मेरी अकादमी में शामिल हो गए थे और हार्दिक घूमते रहते थे। वह नेट्स के पीछे दौड़ते और गेंद को पकड़ते रहते थे। तभी मैंने क्रुणाल से कहा कि उन्हें भी नेट्स पर लाओ और तभी मैंने उनकी आंखों में भूख देखी।”
मोरे ने आगे कहा, “मेरे लिए हार्दिक एक छोटा बच्चा था, जो हर समय परफॉर्म करना चाहता था। अब मुझे विश्वास है कि वह अब 4D प्लेयर हैं। पहले वह 3D खिलाड़ी थे, क्योंकि वह गेंदबाज, बल्लेबाज और फील्डर हैं, लेकिन अब वह कप्तान भी हैं। इसलिए आपको गर्व महसूस होता है कि आपके पास राष्ट्रीय टीम में इतना प्रतिभाशाली क्रिकेटर है।”
हार्दिक ने गुजरात के लिए बल्ले और गेंद के साथ योगदान दिया। खासकर फाइनल में जहां उन्होंने 17 रन देकर 3 विकेट लिए। हार्दिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। पिछले साल चोट की वजह से बाहर किए जाने के बाद यह पहली बार होगा जब वह एक्शन में नजर आएंगे।