गुजरात टाइटंस टीम के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने आईपीएल में पहले ही सीजन में सफलता के पीछे का कारण बताया। विक्रम ने कहा कि उनके टीम ने “तीन खंभों” के दम पर सफलता हासिल की है। ये हैं कड़ी मेहनत, स्मार्ट क्रिकेट खेलना और यह स्वीकार करना कि खिलाड़ी गलतियां करेंगे। यहीं आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली टीम की सफलता कुंजी हैं।

सोलंकी ने यह भी कहा कि पांड्या का क्रिकेट के प्रति जुनून और मनोरंजन के कारण ने उन्हें गुजरात टाइटंस का नेतृत्व करने के लिए चुना गया। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, “जब हमने हार्दिक पांड्या से कप्तानी के बारे में बात की, तो वह इससे उत्साहित थे। वह एक भावुक क्रिकेटर हैं। वह क्रिकेट मनोरंजन के लिए खेलते है। वह आत्मविश्वास से भरे हुए थे।”

सोलंकी ने कहा कि पांड्या की खिलाड़ियों को गलतियों से न डरने के लिए प्रोत्साहित करने और अपने अनुभव साझा करने की शैली कुछ ऐसी रही है, जिसने टीम को अपनी पहले साल में ही आगे बढ़ाया है। वह टीम के नेतृत्व में अपने अनुभवों का उपयोग कर रहे हैं। वह वास्तव में अच्छा काम करना चाहते थे।

यह पूछे जाने पर कि क्या टीम अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक लाख दर्शकों के सामने फाइनल खेलने के बड़े मौके के लिए तैयार है? सोलंकी ने कहा, “मुझे लगता है कि हम जिस तरह से अपना क्रिकेट खेलते हैं और जिस तरह से अभ्यास करते हैं उससे आत्मविश्वास हासिल करने की जरूरत है। विश्वास रखें कि यह टीम पहले भी दबाव की स्थितियों में रही है और उससे बाहर निकली है। यह हमारा पहला फाइनल है। हमारे पास कुछ खास करने का मौका है।”

बता दें कि आईपीएल की शुरुआत से पहले किसी ने भी नहीं सोचा था कि गुजरात की टीम प्लेऑफ तक का सफर कर पाएगी, लेकिन टीम ने शानदार प्रदर्शन करके सबको गलत साबित किया। लीग स्टेज में 14 में से 10 मैच जीतकर शीर्ष पर रही। फिर पहले ही क्वालीफायर में जीत हासिल करके शान से फाइनल में पहुंची।