सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 अप्रैल 2022 की रात लगातार दूसरी जीत हासिल की। उसने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया। गुजरात टाइटंस की 4 मैच में यह पहली हार है। मैच के दौरान हार्दिक पंड्या ने अपने सीनियर साथी मोहम्मद शमी के साथ ऐसी हरकत जिससे सोशल मीडिया पर लोग उनके खिलाफ भड़क गए। वहीं अपने शुरुआती दोनों मैच हारने के बाद लगातार दूसरी जीत हासिल करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की मालिकन काव्या मारन भी चर्चा में हैं।

शुरुआत हार्दिक पंड्या से करते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दौरान हार्दिक पंड्या 13वां ओवर लेकर आए। उनके ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने थर्ड मैन की तरफ शॉट खेला। हार्दिक की यह गेंद ऑफ स्टंप पर शार्ट थी। राहुल त्रिपाठी ने बैकफुट पर जाकर अपर कट खेला। गेंद थर्ड मैन की तरफ गई। गेंद हवा में थी, वहां मोहम्मद शमी फील्डिंग कर रहे थे।

गेंद मोहम्मद शमी के करीब दो गज आगे जाकर गिरी। हालांकि, शमी कोशिश करते तो वह यह कैच लपक भी सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। यह देखकर हार्दिक पंड्या भड़क गए। उन्होंने शमी पर अपना गुस्सा जाहिर किया। हार्दिक ने शमी से इशारा करते हुए कहा कि यह कैच तुम्हें पकड़ना चाहिए था। हार्दिक को इस तरह अपने सीनियर खिलाड़ी पर भड़कता देख सोशल मीडिया पर लोगों ने भारतीय ऑलराउंडर के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की।

@Rajat_Duggal ने लिखा, ‘देखिए… यह कतई भी अच्छे नेतृत्व की मिसाल नहीं है। केन विलियमसन जिनकी टीम के साथियों ने 3 कैच छोड़े और वह सिर्फ मुस्कुरा रहे थे। यह टीम के साथियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए काफी है। मोहम्मद शमी एक सीनियर खिलाड़ी हैं।’ @ImHnagar ने लिखा, ‘मत भूलो, शमी जीटी (गुजरात टाइटंस) के स्ट्राइक बॉलर हैं। अगर चोटिल हो गए तो आईपीएल से बाहर हो जाएंगे और आगे टी20 विश्व कप तक ठीक होने या प्रदर्शन करने में समय लग सकता है। हार्दिक फिलहाल विश्व कप के लिए तैयार नहीं हैं। दूसरी बात, हार्दिक कैप्टन मैटेरियल नहीं हैं।’

उधर, हैदराबाद की जीत के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर काव्या मारन को लेकर मीम्स और वीडियो क्लिप शेयर किए। मालूम हो, काव्या मारन मैच के दौरान अक्सर सनराइजर्स हैदराबाद को सपोर्ट करती हुई दिखाई देती हैं। काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की सीईओ हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से संबद्ध लियोनार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया हुआ है। इससे पहले उन्होंने चेन्नई स्थित स्टेला मारिस कॉलेज (Stella Maris College) से बी कॉम ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की थी। बता दें कि मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने 22 अतिरिक्त रन दिए, जबकि गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने 6 अतिरिक्त रन दिए।

काव्या ने एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद पिता कलानिधि मारन के कारोबार में हाथ बंटाने का फैसला किया था। कलानिधि मारन भारत के सबसे बड़े टेलीविजन नेटवर्क में से एक सन टीवी टीवी नेटवर्क (32 टीवी चैनल और 45 एफएम रेडियो स्टेशन) के मालिक हैं। काव्या की मां कावेरी मारन भी देश की हाइएस्ट पेड बिजनेसवुमन्स में से एक हैं। इतने बड़े कारोबारी घराने से आने के बावजूद काव्या ने अपनी कंपनी में कोई बड़ा पद ग्रहण करने से पहले अनुभव हासिल करने के लिए सन टीवी नेटवर्क में इंटर्नशिप भी की थी।