इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 रनों से जीत दर्ज की। मैच में राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट लिए। इस दौरान उनकी पत्नी धनश्री वर्मा भी स्टेडियम में दिखाई दीं। वह पूरे मैच के दौरान छाई रहीं।

इस दौरान जब चहल ने विकेट लिया तो धनश्री खुशी में झूम उठीं और लेग स्पिनर उन्हें फ्लाइंग किस दिया। राजस्थान रॉयल्स ने इंस्टाग्राम पर इसे लेकर एक पोस्ट किया है। इसमें धनश्री चहल की फोटो क्लिक करते हुए दिखाई दे रही हैं और लेग स्पिनर उनकी ओर फ्लाइंग किस कर रहे हैं। रॉयल्स ने तस्वीर को कैप्शन दिया, ‘You click them, I pick them’।

चहल का राजस्थान के लिए यह पहला मैच था। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर (RCB) के लिए खेलते थे। टीम ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया था और राजस्थान ने उन्हें खरीद लिया था। उन्होंने अपने प्रदर्शन से बता दिया कि फ्रेंचाइजी के वे प्रमुख स्पिनर होने वाले हैं।

रॉयल्स के लेग स्पिनर अपने पहले मैच में हैदराबाद के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद और रोमारियो शेफर्ड के विकेट चटकाए। शेफर्ड का विकेट चहल के टी20 करियर का 250वां विकेट भी था।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने एमसीए स्टेडियम में खेल के हर विभाग शानदार प्रदर्शन किया और 61 रन की जीत दर्ज की। राजस्थान के तेज गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें शुरुआत में ही बैकफुट पर धकेल दिया। टीम ने 9 रन पर 3 विकेट खो दिए।