इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस (MI) के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोट से उबर गए हैं और वह शनिवार को खेले जाने वाले मैच में के लिए उपलब्ध होंगे। टीम के डायरेक्टर जहीर खान ने इसकी जानकारी दी है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे। इस मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

फरवरी में कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में फील्डिंग के दौरान सूर्यकुमार यादव को हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था। वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब कर रहे थे। मुंबई के यह बल्लेबाज ने कुछ दिन पहले टीम से जुड़ा और ट्रेनिंग सेशन में हिसा लिया।

जहीर ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ” वह ( सूर्यकुमार यादव) चयन के लिए उपलब्ध है। मैंने पहले कहा था कि वह अभ्यास कर रहे हैं। इसलिए यह एक ऐसी चीज है जिसका हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अगले मैच के लिए वह उपलब्ध हैं।” ओस ने इस सीजन में अहम भूमिका निभाई है। गेंदबाजों को गेंद को पकड़ने में मुश्किल हुई है, खासकर दूसरी पारी में।

इसे लेकर जहीर ने कहा, “ओस हमारे नियंत्रण में नहीं है। स्पिनरों के लिए मुश्किल हो जाती है। तेज गेंदबाज भी कई बार यॉर्कर नहीं कर पाते। ये खेल की चुनौतियां हैं, हमें इससे निपटना होगा।” मुंबई इंडियंस ने हमेशा की तरह स्ले शुरुआत की है और जहीर का कहना है कि वह इससे परेशान नहीं हैं। उन्होंने कहा, “ काफी अच्छी बातचीत हुई हैं। आमतौर पर हमारी शुरुआत धीमी शुरुआत होती है। जिस तरह से हमने योजना बनाई है उससे मैं खुश हूं। पिछले मैच से हमने अच्छी सीख ली है। आप कुछ फेज में अच्छी बल्लेबाज और गेंदबाज करना चाहते हैं। हर खिलाड़ी को यह बात बताने का प्रयास किया जाता है।”

दिल्ली के खिलाफ मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार पारी खेली थी। हालांकि, इस दौरान वह शार्दुल ठाकुर की गेंद पर चोटिल हो गए थे। इसकी वजह से फील्डिंग के दौरान वह कुछ देर तक मैदान से दूर रहे। बाद में वह लौट आए थे और कीपिंग भी की थी। जहीर ने इसे लेकर कहा कि युवा विकेटकीपर ठीक और चिंता की कोई बात नहीं है।