इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) पर कोरोना संक्रमण (COVID-19) का खतरा मंडराने लगा है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि डीसी की मेडिकल टीम इस समय उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। देश में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ दो महीने लंबे आईपीएल पर खतरा बढ़ गया है। दिल्ली को अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से शनिवार को खेलना है।
आईपीएल के 15वें सीजन के 24 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन 25वें मैच से पहले टूर्नामेंट में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम का एक अहम सदस्य कोरोना से संक्रमित पाया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार फिलहाल फरहार्ट टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे और उन्हें कम से कम एक हफ्ते के लिए क्वारंटाइन में रहेंगे। इसके अलावा आईपीएल 2022 में अब तक कोई कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया है। दिल्ली ने अपना पिछला आईपीएल मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ था, जिसे उसने 44 रनों से जीता था।
पिछले साल मई में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा था और बाद में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में बचे मैचों का आयोजन हुआ। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोरोना के खतरे के मद्देनजर आईपीएल के मौचों का आयोजन महाराष्ट्र के चार स्टेडियमों में करा रहा है। हालांकि, प्लेऑफ मुकाबलों के राज्य के बाहर खेले जाने की उम्मीद है।
चाहर आईपीएल से बाहर- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के आलराउंडर दीपक चाहर पीठ की चोट के कारण शुक्रवार को आईपीएल से बाहर हो गए। फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान चाहर को हैमस्ट्रिंग चोट भी लगी थी। आईपीएल ने एक बयान में कहा, ‘‘सीएसके के गेंदबाज दीपक चाहर पीठ की चोट के कारण टाटा आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
रसिख सलाम भी बाहर- कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के तेज गेंदबाज रसिख सलाम भी पीठ में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं जिनकी जगह दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा लेंगे। बयान में कहा गया, “केकेआर ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बचे हुए आईपीएल सत्र के लिए तेज गेंदबाज रसिख सलाम की जगह रखा है। सलाम ने केकेआर के लिये इस सत्र में दो मैच खेले थे, लेकिन वह पीठ की चोट के कारण बाहर हो गए हैं और टूर्नामेंट में आगे नहीं खेलेंगे।दिल्ली के हर्षित उनकी जगह उनके 20 लाख के बेस प्राइस में केकेआर से जुड़ेंगे।”