आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कुलदीप यादव ने अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवरों में 34 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसमें से तीन विकेट अंतिम ओवर में लिए। उन्होंने इस ओवर में पैट कमिंस, सुनील नरेन और उमेश यादव को पवेलियन भेजा। उनके इस प्रदर्शन के बदौलत दिल्ली ने 44 रन से जीत दर्ज की।

बाएं हाथ के इस चाइनामैन स्पिनर को पिछले साल कोलकाता ने रिलीज कर दिया था। इससे पहले वह नाइट राइडर्स के साथ आठ सीजन थे। उन्होंने पिछले तीन सत्रों में केकेआर के लिए केवल 14 मैच खेले और चोट के कारण पिछले साल नहीं खेले। रविवार के मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद वसीम जाफर ने कोलकाता को ट्रोल किया है। वहीं हरभजन ने स्पिनर की तारीफ की।

जाफर ने विक्की कौशल का फोटो ट्वीट किया। उसपर लिखा है मुझे छोड़कर जो तुम जाओगे, बड़ा पछताओगे। साथ ही उन्होंने कुलदीप को टैग किया है। उन्होंने दिल्ली और कोलकाता को भी टैग किया है। वहीं हरभजन सिंह ने ट्वीट करके लिखा कि कुलदीप यादव गेम चेंजर। क्या स्पेल था…4 विकेट।

श्रेयस-कुलदीप को लेकर दिल्ली और कोलकाता का ट्वीट- कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर पहले दिल्ली के लिए खेला करते थे। एक सीजन में उन्होंने टीम की कप्तानी भी की। ऐसे में दिल्ली ने ट्वीट करके कहा कि श्रेय इस बार अलग जर्सी में , लेकिन आपको गार्ड लेते हुए देखकर हमेशा अच्छा लगता है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 33 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली।

दिल्ली के ट्वीट पर कोलकाता का रिप्लाई- दिल्ली के ट्वीट पर कोलकाता ने रिप्लाई करते हुए कहा कि कुलदीप यादव को देखकर हमें भी ऐसा ही महसूस होता है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 215 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 61 और पृथ्वी शॉ ने 51 और सुनील नरेन ने 21 रन देकर दो विकेट लिया। वहीं कोलकाता की तरफ से अय्यर ने 54 रनों की पारी खेली। कुलदीप ने 4 और खलील ने 3 विकेट लिए।