आईपीएल 2022 में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 13 रनों से हरा दिया। टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। मैच में आरसीबी के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज महिपाल लमरोर ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 27 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली और टीम को संकट से उबारा। पहले उन्होंने रजत पाटिदार के साथ 32 गेंदों पर 44 रनों की साझेदारी की। इसके बाद दिनेश कार्तिक के साथ 18 गेंदों पर 32 रनों की साझेदारी की। इसके बदौलत टीम का स्कोर 170 के पार पहुंचा।
मैच के बाद 22 साल के इस युवा खिलाड़ी ने तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के साथ इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें पिछले छह साल से सीएसके खिलाफ खेलने का इंतजार था। आईपीएल की वेबसाइट पर पोस्ट वीडियो में हर्षल ने उनसे कहा, ” माही मैच से पहले आपने बोला था कि आप सीएसके के खिलाफ खेलने के लिए छह साल से इंतजार कर रहे हो। आखिरकार आपको मौका मिला और आपने इतना बड़ा योगदान दिया। कैसा लग रहा है? “
इसका जवाब देते हुए लमरोर ने कहा, ” किसी भी टीम के खिलाफ योगदान में मजा आता है। बहुत अच्छा लगता है जब आपका योगदान टीम के जीत में काम आता है। सीएसके के खिलाफ खासकर इसलिए क्योंकि बहुत सारे प्लेयर हैं, जिन्हें मैं एडमायर करता हूं, जिनके साथ मैं हमेशा से खेलना चाहता था। आईपीएल में यह मेरा छठा साल है। मुझे कभी मौका नहीं मिला था सीएसके के खिलाफ खेलने के लिए। मैच खेलने के लिए उत्सुक था। अच्छा लगा मैंने योगदान दिया और टीम जीती।”
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की पारी की शुरुआत शानदार रही। टीम ने पावरप्ले में 57 रन बनाए, जिसमें कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी की। मोइन अली की गेंद पर 22 गेंदों में 38 रन बनाकर डु प्लेसिस के आउट होने के बाद यह साझेदारी आखिरकार टूट गई। 8 वें ओवर में आरसीबी का स्कोर 62/1 हो गया। इसके बाद कोहली का साथ देनें ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए, लेकिन नौवें ओवर में उन्हें रॉबिन उथप्पा ने रन आउट किया। इसके तुरंत बाद आरसीबी को एक और झटका लगा। 30 रन बनाने के बाद इसी ओवर में कोहली पवेलियन लौट गए।
इसके बाद महिपाल लमरोर और रजत पाटीदार क्रीज पर आए और आरसीबी को मोमेंटम प्रदान की। दोनों ने कुछ देर तक पारी को संभाला और 15वें ओवर में स्कोर को 120 के पार पहुंचा दिया । सीएसके को तब एक और सफलता मिली जब ड्वेन प्रीटोरियस ने पाटीदार को डगआउट में वापस भेज दिया। तब आरसीबी का स्कोर 123/4 था। इसके बाद दिनेश कार्तिक क्रीज पर आए और लोमरोर के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए।
लमरोर ने 19वें ओवर में महेश थीक्षाना की गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट होने से पहले 27 गेंदों पर 42 रनों की तेज पारी खेली। इसके बाद अगली ही गेंद पर वानिंदु हसरंगा आउट हो गए। ऐसे में आरसीबी का स्कोर 155/6 हो गया। शाहबाज अहमद भी उसी ओवर में केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी ओवर में हर्षल पटेल रन आउट हो गए। कार्तिक ने दो छक्के जड़कर आरसीबी की पारी का अंत किया।