आईपीएल सीजन 12 के 50वें मैंच में इमरान ताहिर की धारदार गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 80 रन से मात दे दी। सुरेश रैना की 59 रन की पारी और ताहिर की फिरकी में फंस दिल्ली के बल्लेबाजों ने चेन्नई की जीत आसान कर दी। दिल्ली प्ले ऑफ में पहले ही अपना स्थान सुनिश्चित कर चुकी है। ऐसे में दिल्ली के लिए यह हार ज्यादा मायने नहीं रखती है।
ताहिर ने लिए चार विकेट:
लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने इस दौरान 12 रन खर्चकर चार विकेट अपने नाम किया। इमरान ताहिर ने रिषभ पंत को ब्रावो के हाथ कैच कराया। इसके बाद उन्होंने अक्षर पटेल को वॉटसन के हाथों कैच कराया। रदरफोर्ड को भी ताहिर ने दीपक चाहर के हाथों कैच पकड़ा कर पवेलियन की राह दिखाई। इसके अलावा अपने चौथे विकेट के तौर पर उन्होंने अमित मिश्रा को धोनी के हाथों कैच आउट कराया। इमरान ताहिर के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी तीन विकेट अपने नाम किए।
दिल्ली को मिली मात:
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। शेन वॉटसन(4) के रूप में दिल्ली को जल्दी सफलता भी मिली। लेकिन इसके बाद ड्यूपलेसिस और रैना की जोड़ी ने टीम के लिए 83 रन की साझेदारी की। रैना ने 37 गेंद में 59 रन बनाए तो वहीं धोनी ने भी 22 गेंद में 44 रन की धाकड़ पारी खेली और टीम का स्कोर 180 रन तक पहुंचाया। दिल्ली की तरफ से श्रेयस अय्यर के अलावा और कोई खिलाड़ी 20 रन का आकंड़ा पार नहीं कर सका और पूरी टीम 16.2 ओवर में 99 रन पर ही ढेर हो गई। जिसके बाद चेन्नई ने यह मैच 80 रन से अपने नाम कर लिया।