सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए रोमांचक मैच में मुंबई ने सुपर ओवर में भले ही हैदराबाद को हरा दिया हो लेकिन मनीष पांडे ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम को सीधी हार नहीं झेलनी दी। मनीष पांडे ने अखिरी गेंद पर छक्का जड़ टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया जिसके बाद सुपर ओवर से मैच का परिणाम निकल सका।

मनीष पांडे का जलवा: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने क्विंटन डी कॉक की शानदार अर्धशतकीय पारी (58 गेंदों पर 69 रन) की बदौलत 20 ओवर में 162 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम ने 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 162 रन बनाए। इस मैच में मनीष पांडे ने 47 गेंद पर 71 रन बनाए और मैच को टाई कराने में अहम भूमिका निभाई। आखिरी ओवर में जीत के लिए हैदराबाद को 17 रन की दरकार थी। पहली दो गेंदों पर मनीष पांडे और मोहम्मद नबी ने एक-एक रन जुटाए इसके बाद नबी ने छक्का लगा मैच में हैदराबाद की वापसी करा दी। लेकिन अगली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या ने उन्हें कैच सूर्य कुमार यादव के हाथों कैच करा दिया।आखिरी दो गेंद पर 9 रन की जरूरत थी और स्ट्राइक पर मनीष पांडे थे। उन्होंने पांचवी गेंद पर जोरदार प्रहार किया लेकिन दो रन ही उनके खाते में आ सके। इसके बाद आखिरी गेंद पर उन्होंने लंबा शॉट लगाते हुए टीम की बराबरी करा दी।

सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ:
मनीष पांडे की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। उन्हें विश्व कप की टीम तक में शामिल करने की बात लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं।

ऐसा रहा मैच का परिणाम: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने क्विंटन डी कॉक की शानदार अर्धशतकीय पारी (58 गेंदों पर 69 रन) की बदौलत 20 ओवर में 162 रन बनाए। जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 15 ओवर तक 105 रन बनाने में अपने पांच बल्लेबाज गंवा चुकी थी। मनीष पांडे और मोहम्मद नबी ने आगे का मोर्चा संभाला। मैच अंतिम ओवर तक गया और आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर हैदराबाद को 7 रन की जरूरत थी। पांड्या गेंदबाजी कर रहे थे और मनीष पांडे बल्लेबाजी आखिरी गेंद पर पांडे ने लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ दिया और मैच टाई हो गया जिसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर से हो सका।जहां मुंबई ने हैदराबाद को हरा दिया और प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली।