इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 11 का फाइनल मुकाबला रविवार (27 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। आईपीएल के सीजन 11 में यूं तो कई रिकॉर्ड बने हैं, लेकिन गेंदबाजी के क्षेत्र में कल दोनों टीमों के क्रिकेटर्स ने बेहद ही खास रिकॉर्ड बनाया है। हम बात कर रहे हैं हैदराबाद के पेसर भुवनेश्वर कुमार और चेन्नई के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की। भुवनेश्वर और एनगिडी किसी आईपीएल के फाइनल मुकाबले में मैडन ओवर फेंकने वाले पहले दो गेंदबाज बन गए हैं। दोनों ने यह शानदार कारनामा रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले के दौरान किया।
हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार ने यह कारनामा चेन्नई के पहले ओवर में ही कर दिखाया। हैदराबाद की तरफ से दिए गए 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम पहले ओवर में कोई रन नहीं बना सकी। दूसरी पारी का पहला ओवर हैदराबाद ने भुवनेश्वर को थमाया था। भुवनेश्वर की गेंदबाजी के सामने चेन्नई के शेन वॉटसन का बल्ला पहले ओवर में कोई कमाल नहीं कर सका और एक भी रन नहीं बने।
Bhuvneshwar Kumar's first 10 balls today:
0,0,0,0,0,0,0,0,0,0.
Class! Consistency!#CSKvSRH
— Umang Pabari (@UPStatsman) May 27, 2018
Ngidi is the only bowler so far to have 2 maidens in this season.
Stellar bowling!#CSKvSRH #IPL2018Finals #VIVOIPL
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 27, 2018
वहीं लुंगी एनगिडी ने यह कारनामा हैदराबाद की पारी के दौरान चौथे ओवर में कर दिखाया। एनगिडी ने इस मैच में चार ओवर फेंके, उन्होंने अपने दूसरे ओवर में हैदराबाद की टीम को एक भी रन नहीं बनाने दिया। केन विलियमसन को इस ओवर में रन बनाने में बेहद मुश्किल हुई और वे एक भी रन नहीं बना सके। एनगिडी ने फाइनल मुकाबले में चार ओवरों की गेंदहाजी करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 26 रन बनाए।
Standing ovation for that Ngidi spell! Much deserved this and more #Yellove whistles. #WhistlePodu #Yellove #CSKvKXIP pic.twitter.com/nvmPUctUrq
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 20, 2018
बता दें कि फाइनल मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे। चेन्नई ने यह लक्ष्य 18.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए शेन वाटसन 57 गेंदों 11 चौके और छह चौकों की मदद से नाबाद 117 रन बनाए। हैदराबाद के लिए यूसुफ पठान ने अंत में नाबाद 45 रन बनाए। कप्तान केन विलियमसन ने 47 रनों का योगदान दिया।