इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान विराट कोहली के हाथों में है। कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं बावजूद इसके फैंस उन्हें गेम पर ध्यान देने की नसीहत दे रहे हैं। विराट कोहली ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर अपलोड की है, जिसमें कोहली को लेकर इस तरह के कमेंट आ रहे हैं। इस फोटो में कोहली नए चश्मे के साथ नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली 66 टेस्ट की 112 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 5554 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 21 शतक, 16 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 208 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 35 बार नाबाद रहते हुए विराट 9588 रन बना चुके हैं। एकदवसीय मैचों में कोहली 35 सेंचुरी और 46 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 में कोहली 57 मुकाबलों में 18 अर्धशतक की मदद से 1983 रन बना चुके हैं।
Love these frames! pic.twitter.com/Z9WHKE7b3g
— Virat Kohli (@imVkohli) April 28, 2018
Frame to thik hai. Game pe dhyan do. Kab tak support karu ase
— Pun Of God (@Punofgod) April 28, 2018
Bhai Kabhi To Final Maar Ke Hum Fans Ko Khush karo
— Deepak khandelwal (@bechainlonda) April 28, 2018
This is looking good but not set in your face..# viratkohli
— virat vicky (@vickyaswa2k12) April 28, 2018
I don’t like your face’s frame!
— Roman Reigns (@RespectingRoman) April 28, 2018
कोहली ने आईपीएल में अब तक 155 मैच खेले हैं, जिसमें वह 24 बार नाबाद रह चुके हैं। कोहली ने आईपीएल में 32 अर्धशतक और 4 शतक की मदद से 3585 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रहा। पिछले मुकाबले में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई ने बैंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया था। कोहली की टीम की आईपीएल के इस सीजन में खेले गए छह मैचों में चौथी हार है। वह आठ टीमों की तालिका में छठे स्थान पर है।