इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में बुधवार (17 मई) को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। पंजाब की ओर से केएल राहुल ने 60 गेंदों पर 94 रन की पारी खेली लेकिन टीमको जीत नहीं दिला सके। इसका मलाल राहुल को बेहद हुआ और उन्होंने अपनी ट्रॉफी तक दर्शकों की ओर फेंक दी।
दरअसल हुआ यूं कि मैच के बाद राहुल ‘स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया। उन्हें एक ट्रॉफी दी गई। राहुल जब सेरेमनी के बाद वापस लौट रहे थे, तो उन्होंने ये ट्रॉफी दर्शकों की ओर उछाल दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ।
मुंबई इंडियंस 13 मैचों में इस छठी जीत से 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गई तथा प्लेआफ में पहुंचने की दौड़ में बनी हुई है, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब 13 मैचों में 12 अंक से छठे स्थान पर खिसक गई है। मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कीरोन पोलार्ड के 50 रन से आठ विकेट पर 187 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने राहुल की 60 गेंद में 10 चौके और तीन छक्के वाली पारी और आरोन फिंच (46) के साथ दूसरे विकेट के लिये 12.2 ओवर में 111 रन की शतकीय साझेदारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 183 रन ही बनाए।
इसके जवाब में पंजाब को क्रिस गेल (18) के रूप में जल्द पहला झटका लग गया लेकिन इसके बाद लोकेश राहुल और एरोन फिंच के बीच 111 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में लगा दिया। लोकेश राहुल ने अपनी पारी में 3 छक्के और 10 चौके लगाए। उनके अलावा फिंच ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन की पारी खली। लोकेश राहुल का जब विकेट गिरा उस वक्त तक टीम 167 रन बना चुकी थी। जीत के लिए पंजाब को 9 गेंदों में 16 रन की जरूरत थी लेकिन अक्षर पटेल (10), युवराज सिंह (1) और मनोज तिवारी (4) टीम को जीत नहीं दिला सके।
