आईपीएल के मौजूदा सीजन में दर्शक एक खिलाड़ी को काफी मिस कर रहे हैं। पिछले सेशन में इस खिलाड़ी ने फील्ड पर दर्शकों का बड़ा मनोरंजन किया था। हम बात कर रहे हैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में बॉल टैम्‍परिंग के मामले में एक साल के प्रतिबंध का सामना कर रहे ऑस्‍ट्रेलिया के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज डेविड वार्नर का। विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर प्रतिबंध की वजह से आईपीएल से इस बार बाहर है। इस बार उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन टेंपरिंग की वजह से प्रतिबंध लगने के बाद उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा। हम पिछले आईपीएल के दौरान डेविड वार्नर से जुड़ा एक वाकया आपको बताते हैं। आईपीएल 10 में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लॉयंस के बीच मैच चल रहा था। इस दौरान फिल्डिंग कर रहे गुजरात के गेंदबाज बासिल थंपी के जूते दौड़ते हुए खुल गये थे। हैदराबाद के कप्‍तान डेविड वार्नर ने रन लेने के लिए दौड़ते हुए थंपी के जूते उठाए और उन्हें उनके जूते पकड़ाए, साथ ही अपना रन भी पूरा किया।

दरअसल थंपी की गेंद पर हैदराबाद के मोइसेस ओनरीकेज ने लॉन्‍ग ऑन की ओर शॉट मारा। वार्नर दूसरे छोर पर थे। इसके बाद वह और वार्नर रन लेने के लिए दौड़ पड़े। तभी थंपी ने गेंद रोकने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे और इसी दौरान उनके दाएं पैर का जूता निकल गया। नॉन स्‍ट्राइकर से दौड़ रहे वार्नर ने दौड़ते हुए उनका जूता उठाया और थंपी को देने के बाद रन लेने के लिए दौड़ पड़े। वार्नर के इस कदम की कमेंटेटर्स ने भी तारीफ की। साथ ही सोशल मीडिया पर भी डेविड वार्नर की वाहवाही हुई। लोगों ने तब कहा था कि वार्नर ने खेल भावना का परिचय दिया है। इससे जुड़ा वीडियो आज भी क्रिकेट प्रेमियों के बीच लोकप्रिय है। लोग इस मजेदार वीडियो को अक्सर देखते हैं। बैन झेल रहे डेविड वार्नर इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में अपना घर बनवा रहे हैं। इस वक्त वह इसी काम में व्यस्त हैं। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी उनकी तस्वीरें भी सामने आईं थी।