अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में अन्य टीमों के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल केरल में अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं। इस दौरान वह मछलियां पकड़ने का आनंद ले रहे हैं। केरल के एक लक्जरी होटल में रह रहे गेल के साथ उनकी पत्नी, बेटी और उनकी सास भी हैं। होटल के एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी उनके मेहमान हैं। हालांकि, अधिकारी ने उनके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी।

अधिकारी ने कहा, “रविवार को वह होटल आए थे और अगले कुछ दिनों तक यहां रहेंगे। मैं अभी आपको केवल यहीं जानकारी दे सकता हूं।” गेल केरल के होटल में योग कक्षाओं में भी शामिल हो रहे हैं। इसके साथ उन्होंने इस राज्य के कई व्यंजनों का भी आनंद लिया। क्रिस गेल ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि वह इस वक्त केरल में अपने परिवार के साथ हैं। उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘आपसे प्यार करने वाले जब भी आपके साथ होते हैं आप अच्छा महसूस करते हैं।’

It’s really good to always have loved ones around you #Kerala #KingGayle

A post shared by KingGayle (@chrisgayle333) on

A post shared by KingGayle (@chrisgayle333) on

पंजाब के मुख्य बल्लेबाज गेल तीन मई को पिच पर लौटेंगे। चार मई को पंजाब का मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ है। आपको बता दें कि गेल ने आईपीएल 2018 में अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिनमें से एक मैच में उन्होंने शतक और दो में अर्धशतक जड़ा है। चार मैचों के स्कोर को मिलाकर उन्होंने इस सीजन में अभी तक 252 रन बनाए हैं। केरल से पहले क्रिस गेल ने गोवा में कुछ समय बिताया था। उन्होंने वहां गंगनम स्टाइल डांस किया था और पोकर टूर्नामेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनिषा लांबा के साथ हिस्सा लिया था।

गेल इस बार किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल में खेल रहे हैं। पिछले सात सालों तक उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए खेला था, लेकिन इस बार आरसीबी ने न तो उन्हें रिटेन किया था और न ही नीलामी के दौरान खरीदा। नीलामी के दौरान तीन बार गेल का नाम लिया गया, तीसरे राउंड में पंजाब ने बेस प्राइज (2 करोड़ रुपए) में गेल को खरीदा था।