इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 12 मई को मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास का चौथे सबसे बड़ा स्कोर है। विशाल टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब 8 विकेट खोकर 214 रन की बना सका। इसी के साथ कोलकाता की टीम ने शीर्ष-4 में वापसी कर ली है और अपनी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने 27 रन की पारी खेली, जबकि सुनील नारायण ने 36 बॉल में 4 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 75 रन ठोके। इसके बाद रॉबिन उथप्पा-आंद्रे रसेल के बीच 76 रन की साझेदारी हुई। रॉबिन उथप्पा ने 24, जबकि रसेल ने 31 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने केकेआर के लिए कप्तानी पारी खेली और 23 बॉल में 3 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 50 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से एंड्रयू टाई ने चार विकेट लिए। मोहित शर्मा और बरिंदर सिंह शरण ने एक-एक सफलता हासिल की।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को क्रिस गेल (21) और राहुल की सलामी जोड़ी से तूफानी शुरुआत की उम्मीद थी। दोनों ने तेजी से रन तो बटोर, लेकिन औसत वो नहीं था जो पंजाब को चाहिए था। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवरों में 57 रन बनाए। पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 29 गेंदों में दो चौके और सात चौकों की मदद से 66 रनों की पारी खेली। कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने संघर्ष करते हुए 45 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
