इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक बेहद ही अहम मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया। इस मुकाबले में कोलकाता के लिए मैच का टर्निंग प्वाइंट था राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज अजिंक्य रहाणे का विकेट। एक वक्त अजिंक्य रहाणे मैदान पर जम चुके थे और ऐसा लग रहा था कि वो अपनी बल्लेबाजी के दम पर अपनी टीम को मैच विनर बना देंगे। लेकिन तभी कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ने चाईना मैन कुलदीय यादव को गेंद थमाया। राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे धीरे-धीरे अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन कुलदीप यादव ने उन्हें कॉट एंड बोल्ड आउट कर रहाणे की पारी को 46 रन पर रोक दिया।

मैच खत्म होने के बाद कुलदीप यादव ने खुद कहा कि बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे अजिंक्य रहाणे का विकेट मैच का टर्निंग प्वाइंट था। कुलीदप यादव ने कहा कि यब बहुत अहम मैच था। क्योंकि नॉक आउट गेम था और हारते तो हम बाहर हो जाते। जिस तरह से शुरुआत हुई थी ऐसा लग रहा था कि हम लोग गेम में नहीं हैं। लेकिन जिस तरह से दिनेश कार्तिक और रसेल ने बल्लेबाजी की हमें गेम में फिर से वापस लाया। अजिंक्य रहाणे का विकेट लिए जाने के सवाल पर कुलदीय यादव ने कहा कि यह बहुत अच्छा था। मेरी कोशिश होती है कि बड़े गेम में कुछ अच्छा करूं और मेरे हिसाब से अजिंक्य रहाणे का विकेट मैच का टर्निंग प्वाइंट था। कुलदीप यादव ने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा था कि वो स्लीप में चांस लेंगे इसलिए मैंने गेंद वैसी ही डाली।

आपको बता दें कि बुधवार को (23 मई) कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 170 रनों की चुनौती रखी। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 144 रन ही बना सकी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने यह मुकाबला जीत कर दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश कर लिया है। अब शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग होगी।