इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को इसलिए भी खास माना जाता है क्योंकि ये अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को एक मंच पर लाता है। इसके कारण ही क्रिकेट जगत में सिलिब्रिटी को भी खरीदा जाता है। टीम के मालिक होने के नाते शाहरुख खान और प्रीति जिंटा जैसे बॉलीवुड सितारों को क्रिकेट के समान मंच पर लाने का काम भी आईपीएल के कारण ही संभव हो सका है। हालांकि फिलहाल हम जिस मामले की बात कर रहे हैं वो इन बातों से थोड़ी अलग है।
जाने-माने क्रिकेट कॉमेन्ट्रेटर हर्षा भोगले ने गुरुवार (17 मई) को अजीब ही बात कही। वह बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा के साथ थे। दोनों ने अपनी मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की। लेकिन ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करने के बाद दोनों ने खासे मजाकिया मूड में कैप्शन लिख दिए। लोगों को ये कैप्शन वाकई कूल लगे और लोगों ने इन्हें वायरल करना शुरू कर दिया।
“Hyderabadiyon ke bade smilaan!” Always good to see you my fellow Hyderabadi @bhogleharsha! pic.twitter.com/y0HoDr6G5G
— Dia Mirza (@deespeak) May 17, 2018
Do Hyderabadiyan mile to baatan aisich shuru ho jaate! @deespeak, why do you always look so fresh!! pic.twitter.com/SYKXf6i5K5
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 17, 2018
दरअसल दिया मिर्जा और हर्षा भोगले ने अपने कॉमेंट्स के कैप्शन हैदराबादी स्टाइल में लिखे थे। दिया ने सबसे पहले अपनी तस्वीर शेयर की और खुद को बेहतर हैदराबादी बताते हुए उन्हें भी अपना हैदराबादी साथी बताया। दिया ने हर्षा भोगले के साथ अपनी तस्वीर साझा की और कैप्शन दिया,’हैदराबादियों की बड़ी स्माइलां’ इसी ट्वीट का जवाब देते हुए कॉमेन्ट्रेटर हर्षा भोगले ने भी अपनी मंझी हुई हैदराबादी स्टाइल के बारे में बताया। इसके बाद हर्षा भोगले ने मजेदार ट्वीट किया और अपने कैप्शन से दिल जीत लिया। उन्होंने लिखा,’जब दो हैदराबादी मिलते हैं, तब बातें शुरू हो जाती हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे बातें क्या हैं?’ उन्होंने इसके बाद अभिनेत्री के साथ अपनी सेल्फी भी साझा की।
Poore logan suddenly Hyderabadi mein baathan karein Super seeing you @bhogleharsha! https://t.co/E5d2sakatD
— Dia Mirza (@deespeak) May 17, 2018
लेकिन दिया मिर्जा यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने हैदराबादी स्टाइल में ही एक और ट्वीट दाग दिया। शायद दोनों को ही ट्विटर पर हैदराबादी स्टाइल में मस्ती करना भा गया था। दोनों को इस तरह मस्ती के मूड में संवाद करना दोनों के ही प्रशंसकों को खूब भाया। लोगों ने न सिर्फ इसे इंज्वॉय किया बल्कि इसे री-ट्वीट करना भी शुरू कर दिया। जब दोनों हैदराबादी मस्ती कर रहे थे, उसी वक्त सनराइजर्स हैदराबाद अपना मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार चुकी थी।
