चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालीफायर में रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से मात देकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में जगह बना ली है। चेन्नई के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 139 रनों पर सीमित कर दिया था और फिर फाफु डु प्लेसिस की संघर्षपूर्ण पारी के दम पर पांच गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच को देखने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वाइफ साक्षी भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंची थी। मैच खत्म होने के बाद जब साक्षी स्टेडियम से बाहर निकल रही थी तो एक फैन ने चलते हुए उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। फैन को ऐसा करता देखा वहां मौजूद बॉडीगार्ड ने उसके मोबाइल पर अपना हाथ रखा और उसे धक्का देकर वहां से बाहर निकाला। ऐसा पहली बार नहीं हुआ इससे पहले भी कई बार फैन्स साक्षी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते दिखाई पड़ते रहे हैं। इस वीडियो को विरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है।

Mahendra Singh Dhoni, Mahendra Singh Dhoni daughter, Mahendra Singh Dhoni and ziva, Mahendra Singh Dhoni with ziva, ms dhoni, ms dhoni with ziva, Daughter Ziva, zive in ipl, Preity Zinta, Preity Zinta kiss, Preity Zinta flying kiss, Ziva pics, Ziva photos, Ziva pictures, Preity Zinta in ipl, Preity Zinta in match, Flying Kiss, Flying Kiss in ipl, Dhoni in ipl, Dhoni pics, photo gallery
मैच के दौरान एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी भी मौजूद रहीं।

चेन्नई के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 42 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 67 रनों की पारी खेली । उनके अलावा सुरेश रैना ने 22 रन बनाए। हैदराबाद के लिए राशिद खान ने दो विकेट लिए। चेन्नई के गेंदबाज शुरुआत से ही हावी रहे और लगातार अंतराल पर विकेट लेने के साथ ही रनों पर अंकुश लगाने में भी कामयाब रहे। हैदराबाद के लिए कार्लोस ब्रैथवेट सर्वोच्च स्कोरर रहे।

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

ब्रैथवेट ने 29 गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 43 रनों की पारी खेली। उन्होंने आखिरी ओवर में 20 रन बनाए जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल है। उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन और यूसुफ पठान ने 24-24 रनों की पारी खेली। चेन्नई के लिए ड्वायन ब्रावो ने दो विकेट लिए। दीपक चहर, लुंगी नगिदी, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए।