आईपीएल-10 में अभी तक 41 मैच खेले जा चुके हैं। हर सीजन की तरह इस बार भी गेंदबाज अपनी शानदार बॉलिंग से दर्शकों को लुभा रहे हैं। यूं तो टी20 जैसा फॉर्मेट गेंदबाजों के लिए सिर्फ पिटने का ही रह गया है लेकिन टीम के लिए बॉलर भी अहम भूमिका बखूबी निभाते हैं। आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दी जाती है। इस कैप के लिए गेंदबाजों के बीच लगातार होड़ लगी रहती है। ऐसे में सवाल उठता है कि इस वक्त पर्पल कैप किसके पास है और इस रेस में किन बॉलर्स के बीच ये कैप हासिल करने को लेकर प्रतियोगिता है। हम आपको इस लिस्ट में शामिल उन पांच खिलाड़ियों के नाम यहां बताने जा रहे हैं।
भुवनेश्वर कुमार :- इस लिस्ट में सनराइजर्स हैरदाबाद के भुवनेश्वर कुमार का नाम सबसे ऊपर है। वह 10 मैचों में 6.62 की इकॉनमी के साथ 21 विकेट ले चुके हैं। भुवनेश्वर फिलहाल दूसरे गेंदबाजों से काफी आगे चल रहे हैं। 19 रन देकर 5 विकेट लेना उनका इस बार का बेस्ट रहा है।
इमरान ताहिर :- दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने वाले इस 38 वर्षीय गेंदबाज को इस बार राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने खरीदा है। गुगली के माहिर इस बॉलर ने अभी तक 11 मैचों में 17 शिकार किए हैं। ताहिर ने 8.02 की इकॉनमी के साथ 43 ओवर डाले हैं, जिसमें उन्होंने 364 रन खर्च किए हैं। वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। बेस्ट : 3/18
मिचेल मैक्कलेनघन :- मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने 9 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं। 9.11 की इकॉनमी से इस गेंदबाज ने 364 रन दिए हैं। मैक्कलेनघन ने इस सीजन 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए हैं, जोकि उनका आईपीएल-10 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
क्रिस वोक्स :- कोलकाता नाइटराइडर्स के इस गेंदबाज ने अभी तक 11 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। राइट आर्म फास्ट-मीडियम पेस बॉलर वोक्स इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं। वह अभी तक 36 ओवर डाल चुके हैं और 9.08 की इकॉनमी के साथ 327 रन दे चुके हैं। बेस्ट :- 3/6
जयदेव उनादकट :- राइजिंग पुणे सुपरजायंट के इस गेंदबाज ने 7 मैचों में 185 रन देकर 12 विकेट हासिल किए हैं। उनके साथ एंड्रू टाय, क्रिस मॉरिस, जसप्रीत बुमराह और राशिद खान ने भी इतने ही विकेट लिए हैं। साफ है कि जयदेव का करीबी मुकाबला इन्हीं गेंदबाजों से है। 25 वर्षीय इस बॉलर ने अभी तक 7.39 की इकॉनमी के साथ गेंदबाजी की है।
