गुजरात लायन्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को उनकी टीम की आईपीएल मैच में मुंबई इंडियन्स पर तीन विकेट से जीत के दौरान अंपायर के फैसले पर नाखुशी जताने के लिये मैच रेफरी ने फटकार लगायी है। आईपीएल की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘ब्रावो ने लेवल एक का अपराध (आईपीएल आचार संहिता में खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिये) स्वीकार किया है।’’

वेस्टइंडीज के ब्रावो ने चार ओवर में 39 रन देकर एक विकेट लिया और छह गेंदों पर दो रन बनाये। उन्हें जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पार्थिव पटेल ने कैच किया