लगभग 2 महीने तक चले रोमांचक मुकाबलों के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 अंततः अंतिम चरण में है। लीग चरण के आखिरी मुकाबले यानी आईपीएल 2025 के मैच नंबर 70 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) भिड़ने के लिए तैयार हैं। यह मुकाबला मंगलवार 27 मई को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होना है।

IPL 2025 LSG vs RCB LIVE Score: Watch Here

लखनऊ सुपर जायंट्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। उसका उद्देश्य अपने सीजन को जीत के साथ खत्म करने का होगा। ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम ने अब तक 6 जीत और 7 हार दर्ज की हैं। वह पिछले हफ्ते अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस पर 33 रन की जीत हासिल करने के बाद इस मुकाबले में उतरेगी।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Lucknow Super Giants 
227/3 (20.0)

vs

Royal Challengers Bengaluru  
230/4 (18.4)

Match Ended ( Day – Match 70 )
Royal Challengers Bengaluru beat Lucknow Super Giants by 6 wickets

इस बीच, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास बहुत कुछ दांव पर लगा है। इस मैच में जीत से वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में शीर्ष दो में जगह बना लेगी। बेंगलुरु स्थित यह फ्रैंचाइजी अभी तीसरे नंबर पर है। उसने 13 में से 8 मैच जीते हैं। एक मैच मौसम के कारण रद्द हो गया था। हालांकि, उसे अपने पिछले मैच में लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 42 रन से हार झेलनी पड़ी थी।

IPL 2025 में एलएसजी और आरसीबी पहली बार आमने-सामने होंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की नजर शीर्ष-2 में जगह बनाने पर है। हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स अगर इस अंतिम लीग चरण के मैच में जीत हासिल करने में सफल होती है तो वह अपना अभियान छठे स्थान पर समाप्त कर सकती है। यहां लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स और कुछ रोचक फैक्ट दिये गए हैं।

IPL 2025, LSG vs RCB Match LIVE Streaming Details In Hindi: Watch Here

  • आईपीएल मैच नंबर 70: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु।
  • दिनांक: 27 मई 2025
  • मैच स्थल: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ।
  • टॉस का समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे।
  • मैच शुरू होने का समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे।
  • कहां LIVE देख सकते हैं: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच का प्रशंसक भारत में टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म पर लाइव एक्शन देख सकते हैं।
  • टीवी पर LIVE टेलीकास्ट: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
  • लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की कमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में उपलब्ध रहेगी।
  • ऑनलाइन LIVE स्ट्रीमिंग: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच को JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।
  • यह कई भाषा विकल्पों और कैमरा एंगल के साथ 4K रिजॉल्यूशन में उपलब्ध होगा। इस पर लाइव आंकड़े, विशेषज्ञ कमेंट्री भी उपलब्ध होगी।

IPL 2025, LSG vs RCB Facts In Hindi: Read Here

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन में अब तक अपने सभी 6 अवे (विपक्षी टीम के मैदान पर) मैच जीते हैं। आईपीएल इतिहास में किसी भी टीम ने एक ही सीजन में अपने सभी अवे मैच नहीं जीते हैं।
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अगर मंगलवार को एक और जीत दर्ज करती है तो आईपीएल के इतिहास में पहली बार अपने सभी सातों अवे मैच जीतने वाली टीम बन सकती है।
  • विराट कोहली आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 को मिलाकर आरसीबी के लिए 9000 रन बनाने से 24 रन दूर हैं।
  • आरसीबी को एलएसजी के विदेशी बल्लेबाजों को छक्के मारने से रोकने का तरीका खोजना होगा। मिचेल मार्श ने अब तक पावरप्ले में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के मारे हैं, जबकि निकोलस पूरन ने मध्य के ओवरों में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
  • क्या आरसीबी इतनी हिम्मत करेगी कि वह निकोलस पूरन के खिलाफ क्रुणाल पंड्या को गेंदबाजी कराये? निकोलस पूरन के नाम इस आईपीएल में स्पिन के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने 25 छक्के लगाए हैं।
  • इस मामले में जिसका दूसरा नंबर है, उसने 15 छक्के लगाए हैं। निकोलस पूरन ने अब तक क्रुणाल का सामना शायद ही किया हो। निकोलस पूरन ने क्रुणाल पंड्या के खिलाफ आईपीएल में अब तक 15 गेंद पर 25 रन बनाए हैं और अब तक आउट नहीं हुए हैं।
  • मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने साझेदारी के तौर पर 574 रन बनाए हैं। यह आईपीएल के एक संस्करण में विदेशी जोड़ी द्वारा बनाए गए रन की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। पहले नंबर पर डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी है। डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने आईपीएल 2019 में 791 रन बनाए थे।
  • लखनऊ सुपर जायंट्स के शीर्ष 3 बल्लेबाजों ने कुल 17 अर्धशतक लगाए हैं। मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने 6-6, जबकि निकोलस पूरन ने 5 अर्धशतक लगाए हैं।
  • रजत पाटीदार ने अपने पहले चार मुकाबलों में 161 रन बनाए थे। हालांकि, इसके बाद उनके बल्ले की धार कुंद पड़ गई। उसके बाद उन्होंने पिछले 7 मैच में मात्र 96 रन ही बनाए हैं।