राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में मेहमान कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पंजाब किंग्स ने शुरुआती झटकों से उबरने के बाद नेहल वढ़ेरा और शशांक सिंह के धुआंधार अर्धशतको की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 219 रन बनाए।
राजस्थान ने पंजाब को 3.1 ओवरों में ही 3 विकेट चटकाकर बैकफुट पर खड़ा कर दिया था, लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर और नेहल वढ़ेरा के बीच हुई साझेदारी ने शुरूआती झटकों से बाहर निकाला। अय्यर के आउट होकर जाने के बाद नेहल और शशांक ने तेजी से रन गति को आगे बढ़ाया नेहल के आउट होने के बाद उमरजई ने अपने हाथ खोले और टीम का स्कोर 219 रनों तक टीम का स्कोर पहुंचा दिया।
Indian Premier League, 2025
Rajasthan Royals
209/7 (20.0)
Punjab Kings
219/5 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 59 )
Punjab Kings beat Rajasthan Royals by 10 runs
राजस्थान की तरफ से तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। वहीं मफाका, पराग और मधवाल को 1-1 विकेट मिले। 220 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत शानदार रही और वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 15 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली वहीं सलामी बल्लेबाज यशस्वीा जायसवाल ने मात्र 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिए। और अर्शदीप सिंह के साथ मार्को जानसन पर कॉफी रन बनाए। वैभव और जायसवाल की जोड़ी को बराड़ ने वैभव को आउट करके तोड़ा।
वैभव की जगह खेलने आए संजू सैमसन धीमी शुरुआत की लेकिन मैक्रो जानसन ने उन्हें उमरजई के हाथों कैच करवाया। वहीं उसके बाद हेटमायर, पराग, शुभम दूबे, हसरंगा कोई भी अपनी पारी को चला नहीं सका अकेले ध्रुव जुरैल एक तरफ से खड़े बड़े-बड़े शॉट्स खेलते रहे और अपना अर्धशतक भी पूरा किया लेकिन अखिरी ओवर में मार्को जानसन का शिकार बने।
पंजाब की तरफ से हरप्रीत बराड़ ने सबसे अधिक 3 विकेट लिया। उसके बाद उमरजई ने भी दो महत्पूर्ण सफलताएं दिलाई। मार्को जानसन को लास्ट ओवर में लगातार 2 सफलताएं मिली। वही अर्शदीप सिंह 4 ओवरों में 60 रन लुटाकर सबसे महंगे गेंदबाज बने।
पंजाब किंग्स जो कुछ प्रमुख विदेशी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से जूझ रही है, रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने मजबूत भारतीय खिलाड़ियों पर निर्भर करेगी। राजस्थान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन पंजाब के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। जीत के साथ पंजाब प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की करने के करीब पहुंच जाएगी, जबकि राजस्थान उनकी राह में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेगी।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों तरफ से शानदार खेल दिखाते हुए राजस्थान को 10 रनों से हरा दिया।
ध्रुव जुरेल शानदार खेल दिखाते हुए अपनी फिप्टी मात्र 29 गेंदों में पूरी कर ली। इस फिफ्टी के लिए जुरेल ने 4 छक्के 3 चौके जड़े।
खतरनाक साबित होते दिखाई दे रहे शिमरॉन हेटमायर को उमरजई ने कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। हेटमायर के रूप में दूसरा विकेट उमरजई के खाते में गया।
बराड़ ने शानदार बॉलिंग करते हुए राजस्थान को बैकफुट पर ला दिया है। बराड़ सबसे पहले वैभव, यशस्वी के बाद पराग को आउट करके राजस्थान की बैटिंग यूनिट को तहस नहस कर दिया।
उमरजई की गेंद को बाउंड्री पर पहुंचाने के चक्कर में राजस्थान के कप्तान आउट हुए। आउट होने से पहले सेमसन ने 16 गेंद में 20 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का जड़ा।
अर्धशतक जड़ने के बाद बराड़ की गेंद पर कैच आउट हुए यशस्वी जायसवाल। बराड़ ने ही वैभव को भी भेजा था पवेलियन।
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे वैभव सूर्यवंशी को बराड़ ने मार्को जानसन के हाथों कैस करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। आउट होने से पहले वैभव ने 15 गेंदों में शानदार 40 रन बनाए। जिसमें 4 छक्के और 4 चौके शामिल थे।
मार्को जानसन के पहले ओवर में 2 छक्के और 1 चौके की मदद वैभव ने 16 रन कूंट डाले।
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे यशस्वी ने अर्शदीप के पहले ही ओवर में 22 रन जड़ दिए। जिसमें 4 चौके और 1 छक्का रहा।
श्रेयस अय्यर, नेहाल वढ़ेरा के बाद शशांक शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर पंजाब ने राजस्थाव के सामने रखा 220 रन का लक्ष्य।
नेहल, शशांक और उमरजई की शानदार पारियों की मदद से पंजाब का स्कोर 200 के पार पहुंच गया।
शानदार टच में दिख रहे नेहल वढ़ेरा को आकाश मधवाल ने आउट किया। नेहल की जगह लेने के लिए क्रीज पर आए हैं अजमतुल्लाह उमरजई। नेहल ने आउट होने से पहले 37 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमे नेहल ने 5 चौके और 5 छक्के मारे थे।
नेहल वढ़ेरा ने राजस्थान के खिलाफ हमेशा शानदार खेल दिखाया है, 2024 में जयपुर में RR के खिलाफ खेलते हुए 24 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली थी। वहीं मुल्लांपुर में IPL 2025 में ही राजस्थान के खिलाफ 41 गेंद में उन्होंने 61 रनों की पारी खेली। आज फिर जयपुर में 32 गेंदों में 62 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं।
पंजाब की तरफ से शानदार खेल दिखाते हुए नेहल वढ़ेरा ने आक्रमक अंदाज में अपना पचासा पूरा किया। नेहल 29 गेंद पर 61 रन बनाकर नाबाद हैं।
रियान पराग की गेंद पर शॉट खेलने के प्रयास में जायसवाल के हाथों लपके गए श्रेयस अय्यर। राजस्थान के लिए खतरनाक साबित होते दिखाई दे रहे थे। अय्यर ने आउट होने से पहले 25 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके भी शामिल थे।
तीन विकेट गिरने के बाद नेहल वढेरा ने रन गति के ऊपर कोई असर नहीं पड़ने दिया। 8.5 ओवरों में 16 बॉल पर 29 रन बना लिये।
पंजाब के विकेट पावरप्ले के दौरान 3 विकेट भले गिरे हों लेकिन PBKS के बल्लेबाजों ने रनों का दबाव अभी तक आने नहीं दिया और शानदार 58 रन जोड़े।
तुषार देशपांडे और मफाका के शानदार गेंदबाजी की वजह से पंजाब बैकफुट पर दिखाई दे रही है। पंजाब पावरप्ले में 3 विकेट खो दिए।
पंजाब किंग्स की तरफ से पहले ओवर में शानदार शुरुआत हुई। प्रियांश और प्रभसिमर सिंह ने फजलहक फारूकी के ओवर में 11 रन बटोरे।
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने भारतीय सेना को सम्मान दिया।
Grateful to the Armed Forces.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
Jai Hind ??#TATAIPL | #RRvPBKS pic.twitter.com/OOid23RDuZ
प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी।
इम्पैक्ट प्लेयर: कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, अशोक शर्मा, कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक
प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मिशेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार , हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान।
LIVE क्रिकेट स्कोर: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने राजस्थान के खिलाफ टॉस जीतकर बैटिंग चुनी।
? Toss ?@PunjabKingsIPL won the toss and elected to bat against @rajasthanroyals
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
Updates ▶️ https://t.co/HTpvGew6ef #TATAIPL | #RRvPBKS pic.twitter.com/IHU5EGRfAK
Punjab Kings: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, मिचेल ओवेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, जेवियर बार्टलेट।
Rajasthan Royals: वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वनिंदु हसरंगा, महेश तीक्षना, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, फजलहक फारुकी/क्वेना मफाका।
आईपीएल 2025 लाइव स्कोर: राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के मुकाबले के टॉस कुछ ही देर में होगा।
Rajasthan Royals vs Punjab Kings LIVE: राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी इकाई की कमजोरी इस बात से स्पष्ट होती है कि उन्होंने अपने 12 मैचों में से 5 में पावरप्ले के दौरान कोई विकेट नहीं लिया है।
पंजाब अपने बचे हुए तीन मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगा, जिसका मतलब है कि जयपुर उनका घरेलू मैदान बन जाएगा। आज उनका सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) जिसके बाद पंजाब किंग्स (PBKS) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) से होगा।
पंजाब किंग्स (PBKS) तालिका में तीसरे स्थान पर हैं, लेकिन IPL 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालिफिकेशन में जगह बनाने के लिए पंजाब को 2 मैच जीतने होंगे।