इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 65वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हैदराबाद ने इशान किशन की नाबाद अर्धशतकीय पारी साथ ही पैट कमिंस की सधी हुई गेंदबाजी के दम पर 42 रन के अंतर से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच ये मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया।
इस मैच में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए इशान किशन की नाबाद 94 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 231 रन बनाए। आरसीबी को जीत के लिए 232 रन बनाने थे, लेकिन ये टीम 19.5 ओवर में 189 रन पर आउट हो गई। हालांकि फिल साल्ट ने 62 रन की पारी खेलकर लड़ाई जरूर की, लेकिन इससे टीम जीत नहीं पाई।
Indian Premier League, 2025
Royal Challengers Bengaluru
189 (19.5)
Sunrisers Hyderabad
231/6 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 65 )
Sunrisers Hyderabad beat Royal Challengers Bengaluru by 42 runs
तीसरे नंबर पर पहुंची आरसीबी
हैदराबाद से मिली हार के बाद आरसीबी का अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंचने का सपना टूट गया। अब आरसीबी के 17 अंक ही हैं और अंकतालिका में ये टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई। वहीं हैदराबाद को जीत के लिए 2 अंक प्राप्त हुए, लेकिन इस टीम के 11 अंक ही है और ये टीम 8वें स्थान पर ही है।
आरसीबी की पारी, साल्ट का अर्धशतक
कोहली ने इस मैच में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन स्पिनर हर्ष की गेंद पर वो 43 रन बनाकर आउट हो गए। साल्ट ने इस मैच में 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। साल्ट का इस सीजन में ये तीसरा अर्धशतक रहा। नितीश रेड्डी ने मयंक अग्रवाल की पारी का अंत 11 रन पर कर दिया। साल्ट ने 62 रन बनाए और कमिंस की गेंद पर आउट हुए। रजत पाटीदार 18 रन, जितेश शर्मा 24 रन पर आउट हो गए। हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने 3, ईशान मलिंगा ने 2 जबकि जयदेव उनादकट, हर्ष दुबे, नितीश रेड्डी ने एक-एक विकेट लिए।
हैदराबाद की पारी, इशान का अर्धशतक
अभिषेक शर्मा आरसीबी के खिलाफ 34 रन जबकि ट्रेविड हेड 17 रन बनाकर आउट हो गए। क्लासेन ने 13 गेंदों पर 24 रन जबकि अनिकेत वर्मा ने 9 गेंदों पर ताबड़तोड़ 26 रन बनाए। इशान ने इस मुकाबले में अपना अर्धशतक 28 गेंदों पर पूरा किया। नितीश कुमार रेड्डी ने 4 रन जबकि अभिवन मनोहर ने 12 रन की पारी खेली। इशान ने नाबाद 94 रन बनाए जबकि कप्तान पैट कमिंस 13 रन पर नाबाद रहे। आरसीबी की तरफ से शेफर्ड ने दो जबकि भुवी, नगिडी, सुयश और क्रुणाल ने एक-एक विकेट लिए।
रजत की जगह जितेश ने की कप्तानी
इस मैच में रजत की जगह जितेश शर्मा आरसीबी की कप्तानी की। रजत पाटीदार को टीम में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में रखा गया। ट्रेविस हेड को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया। आरसीबी ने बैटर देवदत्त पडीक्कल की जगह मयंक अग्रवाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में अभिनव मनोहर और जयदेव उनादकट को भी शामिल किया गया।
दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा ने एक चौका और एक छक्का लगाया जबकि हेड ने एक चौका जड़ा। 2 ओवर में हैदराबाद ने 26 रन बना लिए हैं। आरसीबी के विकेट की तलाश है।
हैदराबाद के लिए हेड और अभिषेक ने पारी की शुरुआत की। आरसीबी के लिए गेंदबाजी की शुरुाआत यश दयाल ने की और पहले ओवर में 8 रन बने। इस ओवर में हेड ने एक चौका लगाया।
श्रेयस अय्यर को अभी टेस्ट क्रिकेट के लायक नहीं समझते चयनकर्ता? इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह मिलना मुश्किल
फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी नगिडी, सुयश शर्मा।
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।
हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में रजत पाटीदार की जगह जितेश पहली बार आरसीबी की कप्तानी करेंगे। रजत को टीम में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में रखा गया है।
इस मैच में रजत की जगह जितेश करेंगे आरसीबी की कप्तानी। रजत इस मैच में टीम में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मौजूद हैं। आरसीबी को लगा बड़ा झटका।
आरसीबी और हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले के लिए कुछ ही देर में टॉस किया जाएगा। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
लखनऊ की पिच पर जगह-जगह पैच है और यह बहुत सूखा है ऐसे में स्पिनरों को मदद मिलेगी। तेज गेंदबाज गेंद को गति कम करके कुछ मदद पिच से हासिल कर सकते हैं। टीमें यहां टारगेट चेज करना पसंद करती हैं ऐसे में पहले बैटिंग करने वाली टीम को 180 से ज्यादा रन बनाने होंगे।
पुजारा ने चुनी ऑल-टाइम इंडियन टेस्ट 11, इनको बनाया सहवाग का ओपनिंग पार्टनर; टीम में सचिन, कोहली समेत इन्हें दी जगह
लखनऊ में बारिश की संभावना नहीं है ऐसे में फैंस को पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। यहां का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। 52 फीसदी के साथ हल्की उमस रहेगी।
कप्तान: अभिषेक शर्मा।
उप कप्तान: हेनरिक क्लासेन।
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, इशान किशन।
बल्लेबाज: विराट कोहली, रजत पाटीदार, टिम डेविड।
ऑलराउंडर: अभिषेक शर्मा, कामिंदु मेंडिस।
गेंदबाज: पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जीशान अंसारी।
कप्तान: विराट कोहली।
उप कप्तान: रजत पाटीदार।
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन।
बल्लेबाज: विराट कोहली, ट्रेविस हेड, रजत पाटीदार।
ऑलराउंडर: अभिषेक शर्मा, क्रुणाल पंड्या, कामिंदु मेंडिस।
गेंदबाज: हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार।
आरसीबी और हैदराबाद के बीच अब तक इस लीग में 24 मैच खेले गए हैं जिसमें हैदराबाद को 13 मैचों में जीत मिली है जबकि आरसीबी को 11 मैचों में जीत नसीब हुई है। हालांंकि आखिरी 5 लीग मैच में आरसीबी ने 3 मैच जीते हैं।
विराट कोहली, फिल साल्ट, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रसिख सलाम, यश दयाल, सुयश शर्मा।
अभिषेक शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, कामिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, नितीश रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा।
इंग्लैंड दौरे के लिए लगभग फिक्स हो गई भारतीय टीम, ये दोनों होंगे ओपनर तो नंबर 4 की जिम्मेदारी संभालेगा यह प्लेयर
हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज हेड को कोरोना हो गया था और वो अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ऐसे में उनका आरसीबी खिलाफ खेलने पर सस्पेंस हैं। हेड के नहीं होने से अभिषेक के साथ अथर्व तायडे पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
आईपीएल 2025 के स्थगित होने से पहले ही आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार इंजर्ड हो गए थे और उनके हाथ में चोट लग गई थी, लेकिन अब वो ठीक हैं और हैदराबाद के खिलाफ वो कप्तानी कर सकते हैं।
आईपीएल 2025 के 65वें मैच में आरसीबी का सामना हैदराबाद के साथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे से होगा। इस मैच में आरसीबी के पास अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंचने का शानदार मौका होगा। आरसीबी के 17 अंक हैं और इस मैच को जीतते ही वो गुजरात को पीछे छोड़ नंबर 1 बन जाएगी।
