इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 65वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हैदराबाद ने इशान किशन की नाबाद अर्धशतकीय पारी साथ ही पैट कमिंस की सधी हुई गेंदबाजी के दम पर 42 रन के अंतर से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच ये मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया।

इस मैच में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए इशान किशन की नाबाद 94 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 231 रन बनाए। आरसीबी को जीत के लिए 232 रन बनाने थे, लेकिन ये टीम 19.5 ओवर में 189 रन पर आउट हो गई। हालांकि फिल साल्ट ने 62 रन की पारी खेलकर लड़ाई जरूर की, लेकिन इससे टीम जीत नहीं पाई।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Royal Challengers Bengaluru 
189 (19.5)

vs

Sunrisers Hyderabad  
231/6 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 65 )
Sunrisers Hyderabad beat Royal Challengers Bengaluru by 42 runs

तीसरे नंबर पर पहुंची आरसीबी

हैदराबाद से मिली हार के बाद आरसीबी का अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंचने का सपना टूट गया। अब आरसीबी के 17 अंक ही हैं और अंकतालिका में ये टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई। वहीं हैदराबाद को जीत के लिए 2 अंक प्राप्त हुए, लेकिन इस टीम के 11 अंक ही है और ये टीम 8वें स्थान पर ही है।

आरसीबी की पारी, साल्ट का अर्धशतक

कोहली ने इस मैच में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन स्पिनर हर्ष की गेंद पर वो 43 रन बनाकर आउट हो गए। साल्ट ने इस मैच में 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। साल्ट का इस सीजन में ये तीसरा अर्धशतक रहा। नितीश रेड्डी ने मयंक अग्रवाल की पारी का अंत 11 रन पर कर दिया। साल्ट ने 62 रन बनाए और कमिंस की गेंद पर आउट हुए। रजत पाटीदार 18 रन, जितेश शर्मा 24 रन पर आउट हो गए। हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने 3, ईशान मलिंगा ने 2 जबकि जयदेव उनादकट, हर्ष दुबे, नितीश रेड्डी ने एक-एक विकेट लिए।

हैदराबाद की पारी, इशान का अर्धशतक

अभिषेक शर्मा आरसीबी के खिलाफ 34 रन जबकि ट्रेविड हेड 17 रन बनाकर आउट हो गए। क्लासेन ने 13 गेंदों पर 24 रन जबकि अनिकेत वर्मा ने 9 गेंदों पर ताबड़तोड़ 26 रन बनाए। इशान ने इस मुकाबले में अपना अर्धशतक 28 गेंदों पर पूरा किया। नितीश कुमार रेड्डी ने 4 रन जबकि अभिवन मनोहर ने 12 रन की पारी खेली। इशान ने नाबाद 94 रन बनाए जबकि कप्तान पैट कमिंस 13 रन पर नाबाद रहे। आरसीबी की तरफ से शेफर्ड ने दो जबकि भुवी, नगिडी, सुयश और क्रुणाल ने एक-एक विकेट लिए।

रजत की जगह जितेश ने की कप्तानी

इस मैच में रजत की जगह जितेश शर्मा आरसीबी की कप्तानी की। रजत पाटीदार को टीम में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में रखा गया। ट्रेविस हेड को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया। आरसीबी ने बैटर देवदत्त पडीक्कल की जगह मयंक अग्रवाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में अभिनव मनोहर और जयदेव उनादकट को भी शामिल किया गया।

Live Updates
23:40 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: आरसीबी को हैदराबाद ने 42 रन से हराया

हैदराबाद ने अपनी शानदार बैटिंग और बॉलिंग के दम पर आरसीबी को 42 रन से अंतर से हरा दिया। हैदराबाद की जीत में इशान किशन की अहम भूमिका रही जिन्होंने नाबाद 94 रन की पारी खेली जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट चटकाए। इस हार के बाद आरसीबी अंकतालिका (17 अंक) में तीसरे नंबर पर पहुंच गई जबकि हैदराबाद की टीम 11 अंक के साथ 8वें नंबर पर है। आरसीबी के तीसरे नंबर पर आने के बाद पंजाब किंग्स दूसरे स्थान पर आ गई।

23:30 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: हिट विकेट आउट हुए क्रुणाल पंड्या

क्रुणाल पंड्या इस मैच में हिट विकेट आउट हुए। उन्होंने 8 रन की पारी खेली और ये विकेट कमिंस के नाम रहा। कमिंस का ये तीसरा विकेट रहा। आरसीबी को जीत के लिए 6 गेंदों पर 45 रन की जरूरत है।

23:25 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: आरसीबी का 8वां विकेट गिरा

आरसीबी का 8वां विकेट भुवी के रूप में गिरा जिन्हें कमिंस ने क्लीन बोल्ड कर दिया। ये कमिंस का इस मैच में दूसरा विकेट रहा। आरसीबी के लिए अब राह मुश्किल है।

23:22 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: आरसीबी का 7वां विकेट गिरा

आरसीबी ने 7वां विकेट टिम डेविड के रूप में गंवा दिया। इस टीम ने 18 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 46 रन बनाने हैं।

23:18 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: जीत के लिए 18 गेंदों पर 53 रन की जरूरत

आरसीबी को जीत के लिए 18 गेंदों पर 53 रन की जरूरत है। आरसीबी ने 17 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बना लिए हैं। ये लक्ष्य आसान नहीं दिख रहा है।

23:14 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: जितेश शर्मा हुए आउट

जितेश शर्मा को जयदेव उनादकट ने 24 रन पर आउट किया। आरसीबी का छठा विकेट गिरा। क्रुणाल पंड्या क्रीज पर बैटिंग के लिए आए हैं। टिम डेविड उनसे साथ मौजूद हैं।

23:12 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: 16वें ओवर में गिरे दो विकेट

आरसीबी ने 16वें ओवर में रजत पाटीदार और शेफर्ड के रूप में दो विकेट गंवा दिए। रजत ने 18 रन बनाए जबकि शेफर्ड खाता भी नहीं खोल पाए। ये ओवर ईशान मलिंगा ने फेंकी थी। आरसीबी ने 16 ओवर में 5 विकेट पर 174 रन बना लिए।

23:02 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: आरसीबी को जीत के लिए 30 गेंदों पर 65 रन की जरूरत

आरसीबी को जीत के लिए अब 30 गेंदों पर 65 रन की जरूरत है। इस टीम ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 167 रन बना लिए हैं। रजत 17 रन जबकि जितेश शर्मा 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।

22:47 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: साल्ट 62 रन पर आउट

साल्ट काफी अच्छा खेल रहे थे, लेकिन उनकी पारी का अंत पैट कमिंस ने कर दिया। उन्होंने 62 रन की पारी खेली। आरसीबी ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 138 रन बना लिए हैं।

22:41 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: नहीं चले मयंक अग्रवाल

आईपीएल में 12 साल के बाद आरसीबी के लिए मयंक खेलने उतरे, लेकिन वो नहीं चल पाए और 11 रन पर नितीश रेड्डी की गेंद पर आउट हो गए। आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा। इस टीम ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 127 रन बना लिए हैं। रजत पाटीदार क्रीज पर आए हैं।

22:31 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: साल्ट ने 27 गेंदों पर लगाया अर्धशतक

फिल साल्ट ने 27 गेंदों पर चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया। ये इस सीजन में उनका तीसरा अर्धशतक रहा। आरसीबी ने 10 ओवर में एक विकेट पर 116 रन बना लिए हैं।

22:28 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: आरसीबी का स्कोर 100 के पार

कोहली के आउट होने के बाद साल्ट ने रौद्र रूप धारण कर लिया है और जमकर विरोधी गेंदबाज की कुटाई कर रहे हैं। आरसीबी ने 9 ओवर में एक विकेट पर 108 रन बना लिए हैं।

22:20 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: कोहली 43 रन बनाकर हुए आउट

इस मैच में कोहली ने 43 रन की पारी खेली और वो शानदार बैटिंग कर रहे थे, लेकिन स्पिनर हर्ष दुबे ने उन्हें कैच आउट करवा दिया। आरसीबी ने 7 ओवर में एक विकेट पर 80 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल क्रीज पर आ चुके हैं।

22:14 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: आरसीबी ने 6 ओवर में ठोके 72 रन

आरसीबी की तरफ से गजब की बैटिंग कोहली और साल्ट कर रहे हैं। पहले 6 ओवर में इस टीम ने 72 रन बना लिए हैं। कोहली अभी 42 और साल्ट 20 रन पर खेल रहे हैं।

22:08 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: आरसीबी के 50 रन पूरे

आरसीबी के लिए गिल और साल्ट कमाल की बैटिंग कर रहे हैं और 5 ओवर में इस टीम ने बिना किसी नुकसान के 55 रन बना लिए हैं। कोहली 35 रन जबकि साल्ट 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

21:53 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: लय में नजर आ रहे हैं कोहली

विराट कोहली लय में नजर आ रहे हैं और उन्होंने 12 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 21 रन बना लिए हैं। तीसरे ओवर में कमिंस की गेंद पर उन्होंने दो बेहतरीन चौके भी जड़े।

21:44 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: RCB की बैटिंग शुरू

आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए कोहली के साथ साल्ट मैदान पर उतरे। पहले ओवर में इस टीम ने 10 रन बना लिए हैं। कोई विकेट नहीं गिरा है।

21:21 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: हैदराबाद ने बनाए 231 रन

हैदराबाद ने इशान किशन की नाबाद 94 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 231 रन बनाए। अब आरसीबी को जीत के लिए 232 रन का टारगेट मिला है। आरसीबी की तरफ से शेफर्ड ने दो जबकि भुवी, नगिडी, सुयश और क्रुणाल ने एक-एक विकेट लिए।

21:04 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: हैदराबाद का छठा विकेट गिरा

हैदराबाद ने छठा विकेट अभिनव मनोहर के रूप में गंवा दिया जो 12 रन बनाकर शेफर्ड की गेंद पर कैच आउट हुए। इस टीम ने 17 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बना लिए हैं। पैट कमिंस क्रीज पर बैटिंग के लिए आए हैं।

20:59 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: हैदराबाद का स्कोर 170 के पार

हैदराबाद की टीम ने 16 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन बना लिए हैं। इशान किशन एक छोर से टीम को संभाल रहे हैं। हैदराबाद के लिए वो काफी अच्छी इनिंग खेल रहे हैं और अभी 57 रन पर नाबाद हैं।

20:51 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: आरसीबी को मिली 5वीं सफलता

नितीश कुमार रेड्डी 4 रन बनाकर आउट हो गए और आरसीबी को 5वीं सफलता मिली। उन्हें शेफर्ड ने आउट किया। हैदराबाद ने 14.3 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन बना लिए हैं। अभिनव मनोहर क्रीज पर आए हैं।

20:44 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: इशान ने 28 गेंदों पर लगाया अर्धशतक

इशान किशन ने आरसीबी के खिलाफ 28 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और ये इस सीजन में उनका पहला अर्धशतक रहा। हैदराबाद की टीम ने 13.1 ओवर में 4 विकेट पर 158 बना लिए हैं। अपने अर्धशतक के दौरान उन्होंने 2 छक्के 4 चौके जड़े।

20:39 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: हैदराबाद का स्कोर 150 के पार

हैदराबाद की टीम ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। इशान किशन अभी 48 रन पर खेल रहे हैं। उनका साथ नितीश रेड्डी दे रहे हैं। ये टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है।

20:32 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: अनिकेत आउट हुए

अनिकेत ने 9 गेंदों पर 26 रन की तेज पारी खेली और क्रुणाल पंड्या की गेंद पर भुवी के हाथों कैच आउट हुए। हैदराबाद का चौथा विकेट गिर चुकी है। नितीश कुमार क्रीज पर आ चुके हैं।

20:29 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: इशान-अनिकेत की अच्छी बैटिंग

इशान और अनिकेत अभी अच्छी बैटिंग कर रहे हैं और दोनों कि कोशिश टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की है। 11वें ओवर में 19 रन बने हैं और इस टीम ने 3 विकेट पर अब 132 रन बना लिए हैं।

20:19 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: क्लासेन का नहीं दिखा क्लास

आरसीबी के खिलाफ क्लासेन के पास बड़ी पारी खेलने का मौका था, लेकिन वो 24 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सुयश शर्मा ने अपना शिकार बनाया। हैदराबाद ने 9 ओवर में 3 विकेट पर 103 रन बना लिए हैं। अनिकेत क्रीज पर आए हैं।

20:15 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: इशान-क्लासेन पर बड़ी जिम्मेदारी

हैदराबाद ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 89 रन बना लिए हैं और अब इशान व क्लासेन पर बड़ी जिम्मेदारी है जो बैटिंग कर रहे हैं। दोनों के बीच 22 गेंदों पर 35 रन की साझेदारी हो चुकी है।

20:03 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: 6 ओवर में बने 71 रन

पहले 6 ओवर में हैदराबाद ने 2 विकेट गंवा दिए जबकि 71 रन बन चुके हैं। अभी क्रीज पर इशान किशन और हेनरिक क्लासेन मौजूद हैं जो आक्रामक दिख रहे हैं।

19:55 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: हेड 17 रन बनाकर हुए आउट

आरसीबी को दूसरी सफलता भुवी ने दिलाई और उन्होंने हेड को 17 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। अभिषेक के बाद अब हेड के रूप में हैदराबाद को दूसरा झटका लगा। चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए अब हेनरिक क्लासेन आए हैं।

19:52 (IST) 23 May 2025
RCB vs SRH LIVE Score: आरसीबी को मिली पहली सफलता

आरसीबी को पहली सफलता नगिडी ने दिलाई और उन्होंने तूफानी बैटिंग कर रहे अभिषेक शर्मा को 34 रन पर कैच आउट करवा दिया। हैदराबाद ने 4 ओवर में एक विकेट पर 54 रन बना लिए हैं। इशान किशन क्रीज पर आ चुके हैं।