इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार 2 मई की रात सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हरा दिया। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 224 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन ही बना पाई। इस हार के कारण सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गईं।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन 74 रन की पारी खेली। गुजरात टाइटंस के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच पलटा। उन्होंने ट्रेविस हेड,क्लासेन का विकेट लेकर मैच के रुख को पलट दिया। गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल और जॉस बटलर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

IPL 2025, GT vs SRH Match Live Cricket Streaming In Hindi

मैच का रोमांच

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत मजबूत स्कोर खड़ा किया। गिल ने अपनी कप्तानी पारी में तेजतर्रार अंदाज में रन बटोरे, जिसने हैदराबाद के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया।

साई सुदर्शन और जोस बटलर ने भी उपयोगी योगदान दिया, जिससे गुजरात ने तय 20 ओवरों में एक 224 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट ने 3 विकेट लिए, लेकिन उनके गेंदबाज गुजरात के बल्लेबाजों को पूरी तरह रोक नहीं पाए।

सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने आक्रामक अंदाज में की, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी ने खेल का रुख बदल दिया। प्रसिद्ध ने हेड को राशिद खान के हाथों कैच आउट करवाया, जिन्होंने डीप मिड-विकेट पर इस सीजन के सबसे शानदार कैचों में से एक लिया।

राशिद ने कुछ गज दौड़कर स्लाइड करते हुए गेंद को लपका, जिसने गुजरात को मैच में मजबूत स्थिति में ला दिया। इसके बाद इशांत शर्मा और सिराज ने कसी हुई गेंदबाजी करके हैदराबाद को वापसी का कोई मौका ही नहीं दिया।

पॉइंट्स टेबल में उछाल

इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया, जो अब मुंबई इंडियंस के ठीक पीछे है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे स्थान पर पहुंच गई। गुजरात की इस जीत ने न केवल उनके प्रशंसकों का हौसला बढ़ाया, बल्कि यह भी दिखाया कि वे दबाव में शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।

दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद अब प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है, और उन्हें अपने बाकी बचे मैचों में चमत्कार की जरूरत होगी।

Live Updates
18:05 (IST) 2 May 2025
LIVE क्रिकेट स्कोर: अहमदाबाद में जीत नहीं पाई है सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही हार झेली है।

17:47 (IST) 2 May 2025
गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच लाइव क्रिकेट स्कोर: एक हार और हैदराबाद का काम तमाम

पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद 9 में सिर्फ 3 मैच जीतकर आईपीएल अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। एक और हार उसके प्लेऑफ के रास्ते बंद कर देगी। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

17:42 (IST) 2 May 2025
LIVE क्रिकेट स्कोर: ये हैं गुजरात बनाम हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मुकाबले की कमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में उपलब्ध रहेगी। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

17:33 (IST) 2 May 2025
गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच लाइव क्रिकेट स्कोर: क्या अहमदाबाद में बरसेंगे बदरा?

शुक्रवार 2 मई को अहमदाबाद में आसमान साफ ​​रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान तापमान के 26 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाने की उम्मीद है। बारिश की कोई संभावना नहीं है। मतलब साफ है कि गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच में कोई व्यवधान पड़ने की आशंका नहीं है।

17:27 (IST) 2 May 2025
LIVE Cricket Score: फैंस को देखने को मिलेगा हाई स्कोरिंग मुकाबला?

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 8 में से 5 पारियों में टीमों ने 200 से अधिक का स्कोर बनाया है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 में से 3 मैच जीते हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने IPL 2024 की शुरुआत से 12 में से 5 गेम जीते हैं। इस मैदान पर शुक्रवार 2 मई को एक और हाई-स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है।

17:22 (IST) 2 May 2025
LIVE Cricket Score: बल्लेबाजी के लिए मददगार होगी नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच?

अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार मानी जाती है। हालांकि, पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को ग्रिप बनाने में कुछ मदद मिलती है। एक तथ्य यह भी है कि अहमदाबाद में कई तरह की पिचें उपलब्ध हैं, जिनमें काली मिट्टी, लाल मिट्टी और दोनों के मिश्रण वाली शामिल है। ऐसे में ऊंट किस करवट बैठेगा, यह इस पर निर्भर करेगा कि मैच किस पिच पर खेला जाएगा।

17:17 (IST) 2 May 2025
Gujarat Titans Vs Sunrisers Hyderabad LIVE: हैदराबाद के खिलाफ गुजरात का पलड़ा भारी?

आईपीएल में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं। इनमें से गुजरात टाइटंस ने 3 मैच जीते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद एक मैच ही जीत पाई है। एक मैच बारिश के कारण रद्द हो करना पड़ा था।

17:01 (IST) 2 May 2025
IPL 2025, GT vs SRH Dream11 Team Playing 11 Number 2: गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11 नंबर 2
  • कप्तान: हेनरिक क्लासेन।
  • उप कप्तान: शुभमन गिल।
  • विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, जोस बटलर।
  • बल्लेबाज: ट्रेविस हेड, शुभमन गिल, साई सुदर्शन।
  • ऑलराउंडर: राहुल तेवतिया, कामिंदु मेंडिस, वाशिंगटन सुंदर।
  • गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, राशिद खान, हर्षल पटेल।
  • 16:58 (IST) 2 May 2025
    IPL 2025, GT vs SRH Dream11 Team Playing 11 Number 1: गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की ड्रीम11 टीम की प्लेइंग 11 नंबर 1
  • कप्तान: जोस बटलर।
  • उप कप्तान: अभिषेक शर्मा।
  • विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, जोस बटलर।
  • बल्लेबाज: ट्रेविस हेड, अनिकेत वर्मा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन।
  • ऑलराउंडर: अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर।
  • गेंदबाज: पैट कमिंस, राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा।
  • 16:40 (IST) 2 May 2025
    आईपीएल 2025 लाइव स्कोर: ये है सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

    सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित XII (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प समेत): ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।

    16:39 (IST) 2 May 2025
    IPL 2025 LIVE Score: ये है गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

    गुजरात टाइटंस की संभावित XII (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प समेत): शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करीम जनत/इशांत शर्मा।

    16:33 (IST) 2 May 2025
    GT vs SRH LIVE Score: ये है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, अथर्व तायड़े, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन, इशान मलिंगा।

    16:32 (IST) 2 May 2025
    LIVE क्रिकेट स्कोर: ये है गुजरात टाइटंस की टीम

    गुजरात टाइटंस की टीम: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, दासुन शनाका, जयंत यादव, कुलवंत खेजरोलिया, शेरफेन रदरफोर्ड, मानव सुतार, गेराल्ड कोएत्जी, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु।

    16:31 (IST) 2 May 2025
    नमस्कार

    जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लाग में आपका स्वागत है। जनसत्ता.कॉम के इस लाइव ब्लाग में हम आपके लिए गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े अपडेट्स लेकर आएंगे।