भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल 2024 किसी बुरे सपने जैसा रहा। उन्होंने मुंबई इंडियंस की कमान संभाली लेकिन उनकी टीम आखिरी स्थान पर रही। इस सीजन में हार्दिक अलग अंदाज में दिखाई दिए थे। उन्होंने इस दौरान अपने जिगरी दोस्त को स्लेज भी किया। आरसीबी के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बताया कि मुंबई के कप्तान हार्दिक उन्हें काफी स्लेज कर रहे थे।
हार्दिक ने दिनेश कार्तिक को किया स्लेज
संन्यास का ऐलान कर चुके दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, ‘जब मैं कुछ शॉट्स खेल रहा था तो हार्दिक मुझे स्लेज कर रहे थे। जब लेग स्पिनर अटैक पर आया तो हार्दिक ने कहा कि अब मेरा थैक्यू टाइम है। फिर मैंने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, उन्होंने कहा कि देखो इसके खेल में सुधार हो रहा है। हार्दिक ने मुझे यह भी कहा कि कमेंटेटर बनने के बाद भी मैं अच्छा खेल रहे हो।’ दिनेश कार्तिक ने कहा कि उन्हें यह बातें सुनकर काफी हंसी आ रही थी।
हार्दिक की शादी में शामिल हुए थे दिनेश कार्तिक
हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक करीबी दोस्त हैं। कार्तिक पिछले साल हार्दित की शादी में भी शरीक हुए थे। दोनों ने कोरोन के दौरान इंस्टाग्राम लाइव पर भी अपनी दोस्ती के बारे में बात की थी। हार्दिक प्यार से दिनेश को डिनो कहते हैं। आरसीबी के बाहर होने के बाद हार्दिक पंड्या ने उनके लिए इंस्टाग्राम स्टोरी भी लगाई थी।
दिनेश ने किया रिटायरमेंट का ऐलान
आईपीएल 2024 के एलिमिनिटेर मुकाबले में आरसीबी की हार के साथ ही दिनेश कार्तिक का करियर भी खत्म हो गया। कार्तिक ने सीजन शुरू होने से पहले पहली संन्यास का ऐलान कर दिया था। आईपीएल में कई टीमों की ओर से खेल चुके दिनेश कार्तिक ने आईपीएल करियर के दौरान कुल मिलाकर 257 मुकाबले खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 4842 रन निकले।
