इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का दूसरा मैच उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में चेन्नई के बल्लेबाजों ने दिल्ली के फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की जमकर कुटाई की। यह आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार था जब अश्विन ने एक मैच में इतने ज्यादा रन दिये हैं।

इस मैच में अश्विन ने चार ओवर में एक विकेट लेकर 47 रन दिये। यह दूसरी बार है जब ऐसा हुआ है। इससे पहले साल 2018 में किंग्स 11 पंजाब के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 53 रन दिये थे। इस मैच में अश्विन ने केदार जाधव की नकल करते हुए साइड आर्म गेंदब्जी करने की कोशिश भी की। लेकिन वे चेन्नई के बल्लेबाजों को नहीं रोक पाये। बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज सुरैश रैना और इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली ने उनकी जमकर धुनाई की।

सुरैश रैना ने 36 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं आली ने 24 गेंदों में चार चौके और 2 छक्के की मदद से 36 रन बनाए। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को 7 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के नवनियुक्त कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सुपर किंग्स को 188 रनों पर रोक दिया।

जवाब में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम को एक आसान जीत दिलाई। धवन ने 54 गेंद में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 85 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं शॉ ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 38 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 72 बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की।

दिल्ली की टीम के लिए उसके सलामी बल्लेबाजों ने 2016 के बाद पहली बार शतकीय साझेदारी की। इससे पहले राजकोट में गुजरात लायंस के खित्तफ क्विंटन डी कॉक और पंत ने पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े थे। यही नहीं, यह साल 2015 के बाद पहला मौका है जब दिल्ली के दोनों ओपनरों ने एक ही पारी में पचासा लगाया है। इससे पहले मयंक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ यह कारनामा किया था।