IPL 2021 CSK vs SRH Cricket Score streaming Online on Hotstar, Star Sports: चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बुधवार को यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 171 रनों का स्कोर बनाया, जिसे चेन्नई ने 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों पर 12 चौकों की बदौलत सर्वाधिक 75 रन बनाए। उनके अलावा फाफ डुप्लेसिस ने 38 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के के सहारे 56 रन और मोईन अली ने 15 रन बनाए। सुरेश रैना ने नाबाद 17 रन बनाए।
चेन्नई की चेन्नई की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब वह 10 अंकों के साथ फिर से टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। हैदराबाद की छह मैचों में यह पांचवीं हार है और टीम दो अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे है। हैदराबाद के लिए राशिद खान ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए।

Highlights
रशीद खान ने सनराइजर्स हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई। रुतुराज गायकवाड़ 44 गेंद पर 12 चौकों की मदद से 75 रन बनाकर स्पिनर राशिद खान की गेंद पर बोल्ड हो गए।
चेन्नई का स्कोर 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 100 रन हो चुका है। नीचे सुरेश रैना, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा सरीखे पावर हिटर हैं।
छह ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बिना विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। फाफ डु प्लेसी 32 और रुतुराज गायकवाड़ 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत थोड़ा धीमी है। सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस संभाल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं। चेन्नई ने दो ओवर में बिना कोई विकेट खोये 15 रन बना लिए हैं।
पांडे ने 46 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के से 61 रन की पारी खेलने के अलावा वार्नर (55 गेंद में 57 रन, तीन चौके, दो छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की। केन विलियमसन (10 गेंद में नाबाद 26) और केदार जाधव (चार गेंद में नाबाद 12) ने अंतिम ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। सनराइजर्स की टीम अंतिम आठ ओवर में 89 रन जोड़ने में सफल रही।
सनराइजर्स हैदराबाद को एक ही ओवर में दो झटके लगे हैं। लुंगी नगिडी ने एक ही ओवर में मनीष पांडे और डेविड वॉर्नर को कैच आउट करा पवेलियन भेज दिया है। 18 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन विकेट खोकर 138 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर केन विलियमसन और केदार जाधव खेल रहे हैं।
वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का 50वां अर्धशतक लगाया। इसी के साथ वॉर्नर ने आईपीएल में 200 छक्के और टी20 क्रिकेट में 10 हज़ार रन पूरे कर लिए हैं।
14 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं। कप्तान डेविड वॉर्नर 39 और मनीष पांडे 49 रन बनाकर खेल रहे हैं। रवींद्र जडेजा ने अपने पहले ओवर में सिर्फ पांच रन दिए हैं।
7 ओवर के बाद हैदराबाद की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 23 और मनीष पांडे 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। सैम कुरेन ने तीन ओवर में 21 रन देकर एक विकेट चटकाया है।
पांच ओवर के बाद हैदराबाद की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 17 और मनीष पांडे पांच रन बनाकर खेल रहे हैं। दीपक चाहर ने तीन ओवर में 21 रन दिए हैं।
हैदराबाद को चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर पहला झटका लगा। जॉनी बेयरस्टो 7 रन बनाकर आउट हुए। सैम करन ने बेयरस्टो को दीपक चाहर के हाथों कैच आउट कराया।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाजी करने जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर आए हैं। हैदाराबाद की शुरुआत धीमी हुई है। उन्होने अबतक 2 ओवर में मात्र 9 रन बनाए हैं।
चेन्नई के लिए पहला ओवर दीपक चाहर ने डाला। दीपक ने अपने पहले ओवर में मात्र 3 रन दीये।
हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स ने दो बदलाव करते हुए अभिषेक शर्मा और विराट सिंह की जगह मनीष पांडे और संदीप शर्मा को मौका दिया है।