Indian Premier league 2020: चार बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस ने इस सीज़न के लिए अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। मौजूदा चैंपियन ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आओनी टीम में शामिल किया है। इस बात की घोषणा टीम ने बुधवार को की। बोल्ट पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े थे। दिल्ली कैपिटल्स ने बोल्ट को मुंबई इंडियंस के हाथों ट्रेड किया है।

मुंबई के अलावा राजस्थान रॉयल्स ने भी ट्रेड किया है। बोल्ट से पहले मुंबई इंडियंस ने वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड को अपनी टीम में शामिल किया था। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने तेज गेंदबाज अंकित राजपूत को अपने खेमे में शामिल किया है। किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने तेज गेंदबाज अंकित को राजस्थान से ट्रेड किया है। अंकित 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े थे और उन्होंने अब तक 23 आईपीएल मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं।

अंकित राजपूत के बदले कृष्णप्पा गौतम को ट्रेड किया है। राजस्थान ने गौतम को 6.20 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था। ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने के साथ ही वह निचले क्रम में आकर बड़े-बड़े छक्के भी लगा सकते हैं। राजपूत को 2018 में पंजाब ने 3 करोड़ रूपये में खरीदा था। उन्होंने पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे और वह आईपीएल में पांच विकेट लेने वाले एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।

वहीं बोल्ट ने 2014 में आईपीएल में पदार्पण किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने 33 आईपीएल मैचों में 38 विकेट हासिल किए हैं। कृष्णप्पा गौतम के अलावा कर्नाटक के केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर और जगदीश सुचित भी किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा हैं। टीम के नये कोच अनिल कुंबले भी कर्नाटक से ही हैं।