इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 18 अक्टूबर को पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच है। यह मैच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू हुआ। हैदराबाद ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया यानी कोलकाता की पहले बल्लेबाजी है। इस मैच में दोनों टीमें 2-2 बदलाव के साथ उतरी हैं।
हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में अब्दुल समद की वापसी हुई है। वहीं, बासिल थम्पी इस सीजन अपना पहला मैच खेलेंगे। वहीं कोलकाता ने अपनी प्लेइंग इलेवन में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह कुलदीप यादव और क्रिस ग्रीन की जगह लॉकी फर्ग्युसन को शामिल किया है। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।
IPL 2020 Live Score, SRH vs KKR Live Cricket Score: यहां जानिए कोलकाता-हैदराबाद मैच से जुड़े अपडेट्स
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, बासिल थम्पी।
कोलकाता नाइटराइडर्स: इयोन मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन वरुण चक्रवर्ती।
इस मैच में डेविड वार्नर के पास आईपीएल में 5000 रन पूरे करने का भी मौका है। उनके आईपीएल में 4990 रन हैं। आईपीएल के इतिहास में अब तक विराट कोहली (5759), सुरेश रैना (5368) और रोहित शर्मा (5149) ही पांच हजार का आंकड़ा छू पाए हैं।
समान स्थिति का सामना कर रहे चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में जब सोमवार को यहां आमने सामने होंगे तो दोनों टीमों को पता होगा कि इस मैच में हार उनकी प्ले आफ में जगह बनाने की रही सही उम्मीद भी तोड़ सकती है। सुपरकिंग्स और रॉयल्स दोनों मौजूदा सत्र में अब तक उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहे हैं और आठ टीमों की अंक तालिका में क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर चल रहे हैं। दोनों ही टीमों के नौ मैचों में छह अंक हैं लेकिन सुपरकिंग्स की टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण छठे स्थान पर है।
डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा/विराट सिंह, राशिद खान, शाहबाज नदीम, खलील अहमद, संदीप शर्मा, टी नटराजन।
इयोन मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्युसन/ क्रिस ग्रीन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।