इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 31वें मुकाबले में 15 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें आमने-सामने हैं। बंगलौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। इस मैच में बंगलौर बिना बदलाव के उतरी है। वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब ने तीन बदलाव किए हैं। मनदीप सिंह चोटिल हैं। प्रभसिमरन सिंह और मुजीब उर रहमान भी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। इनकी जगह क्रिस गेल, दीपक हुड्डा और मुरुगन अश्विन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने हैं। दीपक हुड्डा ने इस मैच से आईपीएल में अपना डेब्यू किया।
यह मैच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है। गेल की वापसी से पंजाब का बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा। गेल के लिए भी यह मैदान काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की बाउंड्री अबुधाबी और दुबई के मैदानों की अपेक्षाकृत छोटी है। ऐसे में क्रिस गेल इस मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात करते दिख सकते हैं। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।
KXIP Playing 11: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।
IPL 2020, RCB vs KXIP Live Cricket Score Online: यहां जानिए मैच से जुड़े अपडेट्स
RCB Playing 11: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एरोन फिंच, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, इसुरु उडाना, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
IPL 2020 Live Cricket Score, RCB vs KXIP Match Live Updates: यहां देखिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
इस सीजन दोनों के बीच 26 सितंबर को भी भिड़ंत हुई थी, तब केएल राहुल की अगुआई वाली किंग्स इलेवन पंजाब ने विराट कोहली की ‘सेना’ को 97 रन से हराया था। हालांकि, पंजाब की वह इस सीजन की आखिरी जीत थी। उसके बाद से उसने अब तक 5 मैच और खेले, लेकिन सभी में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में उसकी कोशिश इस मैच में पिछला प्रदर्शन दोहराते हुए जीत की राह पर लौटने की होगी।
कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का लय में लौटना रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के लिए अच्छे संकेत हैं। एबी डिविलियर्स ने पिछले मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ 33 बॉल पर 73 रन की पारी खेली थी। वहीं, कोहली भी सीजन में अब तक 2 फिफ्टी लगा चुके हैं।
क्रिस गेल आईपीएल 2020 में मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। आरसीबी के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मैच में पंजाब चाहेगी कि गेल का बल्ला बोले और वह पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाएं।
पंजाब को सतर्क रहने की जरूरत है जिसका कारण बेंगलोर का इन फॉर्म बल्लाजी आक्रमण। सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल फॉर्म में हैं और एरॉन फिंच भी। कोहली का बल्ला भी चल रहा है। डिविलियर्स ने पिछले मैच में जिस विकेट पर जिस तरह की बल्लेबाजी की थी वो पंजाब के लिए बड़ी खतरे की घंटी है।
गेंदबाजी में तो टीम में बदलाव की संभावना कम ही है। मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई टीम की अहम कड़ी है। बेंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में पंजाब ने दो लेग स्पिनरों की रणनीती अपनाई थी जो असरदार साबित हुई थी और विराट कोहली-अब्राहम डिविलियर्स दोनों सस्ते में पवेलियन लौट गए थे।
किंग्स 11 पंजाब के युवा बल्लेबाजों ने निराश किया है। चाहे वो प्रभसिमरन सिंह हो या मनदीप सिंह कोई भी अच्छी लय में नज़र नहीं आ रहा है। ऐसे में हो सकता है कि टीम बदलाव करे और करुण नायर को फिर मौका दे।
मयंक को गेल के साथ सलामी बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। राहुल भारतीय टीम के लिए पांच नंबर पर खेल चुके हैं और पंजाब के पास इस नंबर पर कोई बल्लेबाज भी नहीं है जो तेजी से रन बना सके। राहुल यह कर सकते हैं इसलिए राहुल को इस मैच में मध्य क्रम की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
कोच अनिल कुंबले ने कहा था कि गेल पिछले मैच में खेलने वाले थे लेकिन तबीयत ठीक न होने के कारण वह खेल नहीं पाए। अब गेल अस्पताल से भी वापस लौट आए हैं। उम्मीद है कि वह इस सीजन अपना पहला मैच खेलेंगे। गेल के आने से टीम को मजबूती मिलेगी।
पंजाब के लिए इस सीजन में लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल के बल्ले को छोड़कर कुछ भी सही नहीं चल रहा है। बाकी कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पा रहा है। अभी तक बेंच पर बैठे क्रिस गेल इस मैच में खेल सकते हैं।
क्रिस गेल पूरी तरह फिट हैं। वह पेट में इंफेक्शन के कारण पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। टीम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में वह पहले ही कह चुके हैं, ‘इंतजार खत्म हुआ। आईपीएल में अभी टीम का सफर खत्म नहीं हुआ है। अभी लीग में 7 मुकाबले बचे हुए हैं। हम सातों मैच जीत सकते हैं।’