CSK vs SRH: आईपीएल सीजन 12  के  खेले जा रहे 41वें  मुकाबले में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया।इस जीत के साथ ही सीएसके ने प्ले ऑफ में लगभग  अपनी जगह तय कर ली है। हैदराबाद की तरफ से मनीष पांडे ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने  49 गेंद में 83 रन की शानदार पारी खेली। पांडे के बल्ले से मैदान की सभी दिशाओं में  शॉट देखने को मिले। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें मनीष पांडे  के एक सीधे शॉट से गेंदबाज दीपक चाहर बाल-बाल बच गए।

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी के दौरान गेंदबाजी कर रहे दीपक चाहर पांचवें ओवर की दूसरी गेंद फेंकी थी जिसपर मनीष पांडे ने सीधा शॉट खेला। दीपक चाहर ने अपने तरफ आती गेंद देखकर संभलने का प्रयास किया और बच गए।गेंदबाज दीपक चाहर के सिर के ठीक ऊपर से गया यह शॉट जाता नजर आया।

मनीष पांडे  ने अपनी इस पारी में 7 चौके और तीन छक्के लगाए। बेयरस्टो के आउट होने के बाद ही मनीष पांडे अक्रामक नजर आए और उन्होंने दनादन बाउंड्री लगाई।पांडे ने सिर्फ 25 गेंद का ही सामना करते हुए  अर्धशतक  जड़ दिया।यह आईपीएल में उनका सबसे तेज अर्धशतक रहा। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। बेयरस्टो के रूप में हैदराबाद को  बड़ा झटका लगा। जिसके बाद मनीष पांडे ने डेविड वॉर्नर का बखूबी साथ दिया और दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी कर डाली। हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर  175 रन बनाए जिसके जबाव में चेन्नई ने चार विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई की तरफ से शेन वॉटसन ने ताबडतोड़ बल्लेबाजी की वह शतक से महज चार रन दूर रह गए। उन्होंने  53 गेंदों मे 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 96 रन की पारी खेली। चेन्नई ने 19.5ओवरों में यह मैच अपने नाम कर लिया।