Royal Challengers Bangalores (RCB): भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम आरसीबी के लिए अभी तक आईपीएल-12 का यह सीजन बेहद खराब गुजरा है। टीम को इस सीजन लगातार छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बचे हुए सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। आरसीबी को इस सीजन अभी 8 मुकाबले और खेलने हैं, ऐसे में एक और हार टीम को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। गेंदबाजी और फील्डिंग में आरसीबी का प्रदर्शन बेहद लचर रहा है। अभी से ही अगले सीजन के लिए फ्रेंचाइजी को इन दोनों ही डिपार्टमेंट में ध्यान देना होगा। बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। स्टेन की इस स्टोरी को देख फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि वह आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलने भारत आ रहे हैं। दरअसल, स्टेन ने अपनी वीजा वाली तस्वीर के साथ लिटिल सरप्राइज कैप्शन लिखा है।

स्टेन के वीजा में साफ-साफ लिखा हुआ है कि वह भारत क्रिकेट खेलने आ रहे हैं। हालांकि, इस तेज गेंदबाज ने वीजा पर मौजूद कुछ बातों को छिपा दिया है। भारत में मौजूदा समय में आईपीएल खेला जा रहा है, इसका मतलब साफ है कि स्टेन यहां इसी लीग में हिस्सा लेने आ रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल की गैरमौजूदगी में आरसीबी को तेज गेंदबाज की कमी खल रही है। दूसरी टीमों की बात करें तो सभी टीमें चोटिल खिलाड़ियों की जगह रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को शामिल कर चुके हैं।

ऐसे में आरसीबी की टीम भी नाइल की जगह स्टेन को रिप्लेस कर सकती है। आरसीबी को अपना अगला मैच 13 अप्रैल शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलना है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस मैच से पहले स्टेन टीम के साथ जुड़ जाएंगे। साल 2008 से 2010 तक स्टेन आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं साल 2011 में उन्होंने डेक्कन चार्जर्स को ज्वॉइन कर लिया था।