IPL Sanju Samson Century: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण का आठवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में युवा बल्लेबाज संजू सैमसन के शानदार शतक के बावजूद राजस्थान हैदराबाद से पांच विकेट से हार गया। इस हार की बड़ी वजह थी राजस्थान रॉयल्स की कमजोर गेंदबाजी। हैदराबाद की दो मैचों में यह पहली जीत है जबकि राजस्थान को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच को भले ही राजस्थान हार गया हो लेकिन उनकी बल्लेबाजी की सराहना हर कोई कर रहा है। खास कर संजू सैमसन की। संजू ने पहले समझदारी और फिर आतिशी रुख अपनाते हुए आईपीएल 2019 का पहला शतक लगाया। 25 साल से भी कम के संजू का ये आईपीएल में दूसरा शतक था।
इतनी कम उम्र में आईपीएल में दो शतक लगाने वाले संजू इकलौते बल्लेबाज हैं। संजू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 102 रन बनाए। आईपीएल में दो शतक लगाने वाले संजू चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। संजू से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान विराट कोहली चार शतक, चेन्नई के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय दो शतक, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग दो शतक लगा चुके हैं।
इतना ही नहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। संजू से पहले युसूफ पठान, शेन वाटसन और अजिंक्य रहाणे ये कारनामा कर चुके हैं। अपने आईपीएल करियर का पहला शतक संजू ने 2017 में दिल्ली के लिए खेलते हुए बनाया था। वो शतक भी उस साल का पहला शतक था।
[bc_video video_id=”6019806680001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 198 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसे हैदराबाद ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैदान पर राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद की तीन मैचों में यह तीसरी जीत है। हैदराबाद के लिए डेविड वार्नर (69), जॉनी बेयरस्टो (45) और विजय शंकर (35) ने शानदार पारी खेली। वहीं राजस्थान के लिए संजू के अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 49 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 70 रन बनाए।