इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वे सीजन का 25वां मैच राजस्थयन रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में राजस्थान रॉयल्स जीत की राह में वापस आना चाहेगी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन की अबतक की सबसे अच्छी टीम है। चेन्नई इस सीजन में अबतक सिर्फ एक मैच हारा है ऐसे में वे राजस्थान के खिलाफ भी अपना विजयी रथ जारी रखना चाहेंगे।

राजस्थान को अब तक सिर्फ एक मैच में जीत मिली है ऐसे में चेन्नई के खिलाफ वापसी करने के लिए उन्हें एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा क्योंकि चेन्नई ने अपने पिछले मुकाबले में घर में कोलकाता को सात विकेट से हराया है। राजस्थान अगर ये मैच हार जाता है तो उसके प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें लगभग ख़त्म हो जाएंगी।

RR vs CSK Live Score – यहां देखें मैच का लाइव स्कोर

प्लेइंग इलेवन – 

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चहर, मिशेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर।

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी।

RR vs CSK Live Score – यहां देखें मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

[live_score_card league=”ipl” gamecode=”190265″ ]

Live Blog

Highlights

    19:39 (IST)11 Apr 2019
    दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

    चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चहर, मिशेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर।

    राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी।

    19:32 (IST)11 Apr 2019
    चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस

    चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में मेजबान राजस्थान को पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा।

    19:25 (IST)11 Apr 2019
    टॉस की भूमिका अहम

    राजस्थान के गढ़ में पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 156 रन है। वहीं घरेलू मैदान पर मेजबान को चेज करते हुए जीत दर्ज करने का काफी अनुभव है। ऐसे में आज के मैच में टॉस अहम भूमिका निभा सकता है।

    19:12 (IST)11 Apr 2019
    जयपुर में रिकॉर्ड से 31 रन दूर वॉटसन

    चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज शेन वॉटसन आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 31 रन बना देते हैं तो वह इस मैदान पर अपने 1000 टी-20 रन पूरे कर लेंगे।

    18:54 (IST)11 Apr 2019
    हार का बदला लेना चाहेगा राजस्थान

    आईपीएल के 12वें सीजन में जब राजस्थान की भिड़ंत चेन्नई से उसके घर में हुई थी तब रहाणे की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में धोनी ने 75 रन की पारी खेलते हुए चेन्नई को जीत दिलाई थी। राजस्थान की नजर इस मैच में पहली हार का बदला लेने की होगी।

    18:25 (IST)11 Apr 2019
    7 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगा चेन्नई

    जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो चेन्नई और राजस्थान के बीच यहां कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें मेजबान ने 4 और चेन्नई ने 2 मैच जीते हैं।हालांकि चेन्नई को आखिरी जीत यहां सात साल पहले आईपीएल 2012 में मिली थी।

    18:00 (IST)11 Apr 2019
    हेड-टू-हेड प्रदर्शन

    राजस्थान और चेन्नई के बीच आईपीएल में अब तक 20 मैच खेले हैं, जिसमें 13 मैचों में सीएसके ने बाजी मारी हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स को सिर्फ 7 मैचों में जीत मिली है।

    17:45 (IST)11 Apr 2019
    गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

    चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट और धवल कुलकर्णी जैसे खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। हालांकि कप्तान रहाणे को लगता है कि टीम को अभी इतना चिंतित होने की जरूरत नहीं है।

    17:35 (IST)11 Apr 2019
    रहाणे, त्रिपाठी और स्टोक्स को दिखाना होगा दम

    कप्तान अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी और बेन स्टोक्स बल्ले से अच्छा खेल नहीं दिखा सके हैं। इसके अलावा मुश्किल स्थिति से उबरने के लिये उनके पास इतनी गहराई और बेंच स्ट्रेंथ नहीं है।

    17:24 (IST)11 Apr 2019
    लय में लौटे स्मिथ

    राजस्थान के लिये सकारात्मक चीज आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का फार्म में लौटना है, जिन्होंने बेंगलूर के खिलाफ 38 रन बनाने के बाद केकेआर के खिलाफ नाबाद 73 रन की पारी खेली जिससे टीम 139 रन का स्कोर बना सकी।

    17:10 (IST)11 Apr 2019
    संजू का खेलना आज भी मुश्किल

    राजस्थान अपने पिछले मैचों में मिले मौकों को हासिल करने में विफल रही है और पिछले मैच में उन्हें घरेलू मैदान में कोलकाता नाइटराइडर्स ने धो दिया था। इस आईपीएल में पहला शतक जड़ने वाले संजू सैमसन अभी तक चोट से उबर नहीं सके हैं और सत्र की चमकदार शुरूआत के बाद जोस बटलर भी पिछली दो पारियों में विफल रहे हैं।

    16:56 (IST)11 Apr 2019
    राजस्थान के लिए जीत जरूरी

    राजस्थान हालांकि लय हासिल करने में अब तक जूझ रही है। पिछले मैच में हारने के बाद वे मुश्किल स्थिति में हैं और प्ले आफ की उम्मीद जीवंत रखने के लिये उन्हें अपने बचे हुए सभी मैचों में फतह हासिल करनी होगी।

    16:31 (IST)11 Apr 2019
    मजबूत टीम है CSK

    महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के पास किसी भी मैदान पर और हर तरह की परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन करने के लिये संतुलित टीम मौजूद है।

    16:13 (IST)11 Apr 2019
    टॉप पर काबिज है चेन्नई

    चेन्नई की टीम ने पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स पर सात विकेट से शानदार जीत हासिल की और आत्मविश्वास से लबरेज है। टीम छह मैचों में पांच में जीत हासिल कर तालिका में शीर्ष पर काबिज है।

    15:52 (IST)11 Apr 2019
    7वें स्थान पर राजस्थान

    राजस्थान की टीम इस समय पांच मैचों में महज एक जीत से आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर है। उसे एकमात्र जीत निचले स्थान पर चल रही रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ मिली थी।

    15:20 (IST)11 Apr 2019
    बल्लेबाजी पर देना होगा ध्यान

    अजिंक्य रहाणे और स्टीव स्मिथ ने अब तक राजस्थान के लिए वैसा प्रदर्शन नहीं किया जिसकी टीम को उम्मीद थी। बटलर के अलावा अगर ये दो खिलाड़ी अच्छा खेल दिखते हैं तो राजस्थान के लिए बड़ा स्कोर बनाना कोई मुश्किल बात नहीं होगी।

    14:37 (IST)11 Apr 2019
    संजू की हो सकती है वापसी

    चोट के चलते इस सीजन में शतक लगाने वाले संजू सैमसन पिछले दो मैचों से बाहर थे। ऐसे में चेन्नई के खिलाफ संजू टीम में वापसी कर सकते हैं। संजू के आने से राजस्थान की बल्लेबाजी मजबूत होगी।

    14:13 (IST)11 Apr 2019
    फॉर्म में लौटे स्मिथ

    पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पिछले मैच में बल्ले से रन बनाने में सफल रहे थे। हालांकि, उनकी वह पारी बेहद धीमी रही थी, जिस वजह से राजस्थान बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी थी। स्मिथ चेन्नई के खिलाफ तेज गति से रन बनाना चाहेंगे।

    13:41 (IST)11 Apr 2019
    डेथ ओवरों में देना होगा ध्यान

    राजस्थान के पास जोफ्रा आर्चर के अलावा कोई भी भरोसेमंद तेज गेंदबाज नहीं है जो डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर सके। ऐसे में धवल कुलकर्णी को थोड़ा और समझदारी दिखते हुए गेंदबाजी करनी होगी।

    13:26 (IST)11 Apr 2019
    अबतक कुछ खास नहीं कर पाए स्टोक्स


    राजस्थान को एक अच्छे फिनिशर की जरुरत है। टीम के पास बैन स्टोक्स के रूप में विश्व का नंबर 1 ऑलराउंडर है लेकिन स्टोक्स अबतक कुछ खास नहीं कर पाए हैं।

    13:13 (IST)11 Apr 2019
    रहाणे और बटलर को उठानी होगी जिम्मेदारी

    राजस्थान की बल्लेबाजी ज्यादातर जोस बटलर और अजिंक्य रहाणे पर टिकी हुई है। युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक मैच में जरूर शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद से वह अपने उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं पा रहे हैं।

    12:58 (IST)11 Apr 2019
    रायडु छोड़ सब फॉर्म में

    चेन्नई के बल्लेबाजी में अंबाती रायडु फॉर्म में लौटना चाहेंगे। रायडु को छोड़कर फॉफ डु प्लेसिस, शेन वाटसन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। डेथ ओवरों में धोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी टीम के जड़ी बूटी का काम कर रही है

    12:41 (IST)11 Apr 2019
    चेन्नई के गेंदबाज बेहतरीन फॉर्म में

    चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज इस समय शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता को 108 रन पर ही रोक दिया था। तेज गेंदबाज दीपक चहर के साथ अनुभवी हरभजन सिंह और इमरान ताहिर भी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं।

    12:21 (IST)11 Apr 2019
    राजस्थान हर हाल में जीतना चाहेगा

    चेन्नई ने अब तक सिर्फ एक मैच हारा है वहीं राजस्थान ने आईपीएल में अबतक सिर्फ एक मैच जीता है। ऐसे में चेन्नई को हरा जीत की राह में वापस जीत की राह में