IPL 2019: आईपीएल का 12वां संस्करण 23 मार्च से शुरू होने जा रहा है। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस बार किंग्स इलेवन पंजाब से खेलते दिखेंगे। शमी पंजाब से खेलने के लिए बेहद उत्साहित हैं। लेकिन शमी की चिंता हमेशा उनकी फिटनेस रही है। ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब के कोच माइक हेसन ने कहा कि उन्हें मैचों के बीच पर्याप्त आराम दिया जाएगा।

हाल के दिनों में आईपीएल में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों के वर्कलोड के बारे में चर्चा जोरों पर थी। क्योंकि आईपीएल के तुरंत बाद विश्वकप है। ऐसे में खिलाड़ियों की फिटनेस चिंता का विषय है। शमी 2018 में भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ताओं में से एक रहे हैं और 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के दौरान जसप्रीत बुमराह के साथ नई गेंद साझा करने की उम्मीद है। पीटीआई से बात करते हुए माइक हेसन ने कहा ” मैंने केएल राहुल और मोहम्मद शमी के साथ बातचीत की है। वे किंग्स के लिए एक बड़ा योगदान देने के लिए इच्छुक हैं और हम निश्चित रूप से उनके लिए बहुत उत्सुक हैं। हम उनकी फिटनेस और वर्कलोड का ध्यान रखेंगे।”

शमी के कार्यभार पर निश्चित रूप से नजर रखने की जरूरत है। वहीं लय में वापस आने के लिए राहुल जितने ज्यादा मैच खेलेंगे उतना अच्छा होगा। किंग्स इलेवन के अलावा बाकि टीमों में भी विश्वकप खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं। वेस्टइंडीज के खब्बू बल्लेबाज क्रिस गेल, दक्षिण अफ्रीकी के डेविड मिलर और अफगानिस्तान के मुजीब जादरान, जो सभी पंजाब फ्रैंचाइज़ी के लिए खेलते हैं। विश्वकप में खेलने वाली अपनी-अपनी एकदिवसीय टीमों का अहम हिस्सा हैं।

44 वर्षीय पंजाब के कोच ने कहा “उपलब्धता एक मुद्दा होगा लेकिन हम अधिकांश टीमों की तुलना में कम से कम प्रभावित होंगे। अफगानिस्तान के खिलाड़ी शायद बाद में मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी प्ले-ऑफ में नहीं खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया में भी एक शेफील्ड शील्ड फाइनल है, लेकिन निश्चित रूप से हमारे पास इससे निपटने के लिए पर्याप्त खिलाड़ी हैं।