IPL 2019, KKR vs CSK T20: केकेआर की टीम रविवार को इस सीजन दूसरी बार चेन्नई के खिलाफ मैच खेलने उतरी थी। इस मैच में भी चेन्नई की टीम ने कमाल की जीत दर्ज करते हुए 5 विकेट से केकेआर को हरा दिया है। इस मैच में टॉस जीतकर सीएसके ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धारदार शुरुआत की लेकिन ताहिर के 4 विकेटों के चलते केकेआर 161 रन ही बना सकी है। लिन ने 82 रनों की अच्छी पारी खेली।
इसके जवाब में उतरी सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन सुरेश रैना इस मैच में कमाल की लय में दिखे। वहीं, डुप्लेसिस के साथ भी उनकी एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली। इसके बाद धोनी के आउट होने के चलते जडेजा मैदान में आए और उन्होंने कमाल की पारी खेली। इस मैच को सीएसके ने 5 विकेट से जीत लिया है।
सीएसके ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया है। रैना ने कमाल का अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाई है।
जडेजा के चौकों की हैट्रिक के चलते आखिरी ओवर में जीत के लिए सीएसके को केवल 8 रनों की दरकार है।
इस मैच में जीत के लिरत हैए सीएसके को अभी 18 गेंदों में 32 रनों की जरूरत है। अब देखना होगा कि जडेजा और रैना की जोड़ी इसे कैसे हासिल करती है।
धोनी के आउट होने के बाद अब मैदान में जडेजा आ गए हैं। अभी जीत के लिए सीएसके को 4 ओवर में 41 रनों की दरकार है।
सीएसके को इस मैच में जीत के लिए 30 गेंदों में 42 रनों की जरूरत है। अब देखना होगा कि आखिर धोनी और रैना किस अंदाज में खेलते हैं।
कुलदीप इस मैच का 13वां ओवर लेकर आए थे और इस ओवर में धोनी ने एक कमाल का छक्का जड़ा है। अब 42 गेंदों में सीएसके को जीत के लिए 66 रनों की दरकार है।
81 के स्कोर पर सीएसके को चौथा झटका लगा है और पीयूष चावला ने केदार जाधव को आउट कर दिया है।
रायडू के आउट होने के बाद अब मैदान में आ गए हैं केदार जाधव। 10 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर अभी 70 रन है।
कुलदीप इस मैच का 9वां और अपना पहला ओवर लेकर आए थे और इस ओवर में केवल 4 रन ही आए हैं। 9 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 61-2 है।
रायडू 6 गेंदों में सिर्फ एक रन ही बना सके है। बल्लेबाजी में रायडू इस सीजन संघर्ष करते दिखाई पड़ रहे हैं। रायडू से यहां बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
4 ओवर का खेल हो चुका है और 162 रनों के जवाब में उतरी सीएसके ने एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं। रैना और डुप्लेसिस एक साझेदारी बनाना चाहेंगे।
29 के स्कोर पर सीएसके को पहला झटका गर्नी ने दिया है। वाटसन 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं। कमाल की गेंदबाजी गर्नी के द्वारा।
पहले ओवर से कुल 10 रन आए थे और दूसरा ओवर गर्नी लेकर आए थे और इस ओवर से केवल 3 रन ही आए। दो ओवर के बाद सीएसके का स्कोर अब केवल 13 रन है।
चौके के साथ ही वाटसन ने अपनी टीम का और अपना खाता खोला है। प्रसिद्ध कृष्णा डाल रहे हैं केकेआर की तरफ से अपना पहला ओवर।
जीत के लिए इस मैच में चेन्नई को 162 रन बनाने होंगे। अब देखना होगा कि आखिर केकेआर कैसे गेंदबाजी करती है।
दीपक चहर की पहली गेंद सिंगल, पिछले कुछ ओवर्स के दौरान मैच पूरी तरह से चेन्नई की ओर खींच गया है। शुभमन गिल से टीम को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।
शुभमन गिल ने दिल्ली के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी। इमरान ताहिर की गेंद पर दो रन। पहली चार गेंदों से 5 रन आ चुके हैं।
132 के स्कोर पर केकेआर को 5वां झटका रसेल के रूप में लगा है। ताहिर का ये चौथा विकेट हैं।
82 रन बनाकर क्रिस लिन ताहिर का शिकार हो गए हैं। 122 के स्कोर पर केकेआर को विकेटों का चौका लगा है।
12वें ओवर में दीपक चहर के गेंद पर लिन ने एक कमाल का छक्का जड़ा। 12 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर अभी 91 रन है। लिन और कार्तिक की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।
ताहिर ने एक ही ओवर में राणा के बाद उथप्पा को अपना शिकार बना लिया है। केकेआर को ये तीसरा झटका लगा है।
10 ओवर के बाद केकेआर ने एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। अब लिन और राणा के बीच एक कमाल की साझेदारी पनप रही है ।
8 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर ने एक विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं। लिन और राणा दोनों ही कमाल लय में दिख रहे हैं।
6 ओवर का खेल हो चुका है और केकेआर की टीम ने एक विकेट खोकर 49 रन बना लिए हैं। राणा और लिन की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।
नारायण के आउट होने के बाद अब राणा मैदान में आ गए हैं। 5 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर अभी 38-1 है। लिन आतिशी अंदाज में खेल रहे हैं।
4 ओवर का खेल हो चुका है और क्रिस लिन की ताबड़तोड़ पारी के चलते टीम का स्कोर 33 पर पहुंच गया है। सीएसके को एक विकेट की तलाश है।
दूसरा ओवर लेकर शार्दुल ठाकुर आए थे और इस ओवर में केवल दो रन आए। दो ओवर के बाद केकेआर का स्कोर केवल 10 रन ही है।
इस मैच के लिए अब दोनों टीमें मैदान में आ गई हैं। सीएसके जहां गेंदबाजी कर रही है वहीं लिन और नारायण पारी का आगाज कर रहे हैं। दोनों टीमें दमदार शुरुआत करना चाहेंगी।
इस मैच में टॉस जीतकर चेन्नई की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस मैच में सीएसके बिना बदलाव के मैदान में उतरी है। वहीं, केकेआर में नारायण और लिन की वापसी हो गई है।