Kolkata vs Punjab: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन आईपीएल का आगाज शानदार अंदाज में किया। शुरुआती दो मुकाबले जीतने के बाद कोलकाता की टीम टूर्नामेंट में मजबूत नजर आ रही है। कोलकाता ने पहले सनराइजर्स हैदराबाद और फिर किंग्स इलेवन पंजाब को अपने घर ईडन गार्डन्स के मैदान पर हराया। इन दोनों ही मैच में केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल ने धमाकेदार पारी खेलने का काम किया। पंजाब और कोलकाता मैच के दौरान एक घटना ऐसी भी घटी जब खेल को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। इतना ही नहीं केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक और अंपायर के बीच कुछ देर तक बहस भी चली। दरअसल, पंजाब की पारी के दौरान पावरप्ले का आखिरी ओवर फेंकने प्रसिद्ध कृष्णा आए। इस ओवर में मयंक अग्रवाल ने सिंगल लेकर स्ट्राइक सरफराज को दिया। काफी समय बीत जाने के बाद कवर्स पर फील्डिंग कर रहे एक खिलाड़ी ने आंद्रे रसेल की ओर थ्रो फेंका जिसे रसेल पकड़ने में नाकाम रहे और गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई। इसके बाद अंपायर ने इसे चौका करार दे दिया।
अंपायर के इस फैसले का केकेआर के कप्तान और खिलाड़ियों ने विरोध किया और मैच कुछ समय के लिए रुक गया। केकेआर के खिलाड़ियों का कहना था कि बल्लेबाजों ने काफी पहले सिंगल पूरा कर लिया था और वह अपने-अपने क्रीज पर पहुंच चुके थे। हालांकि, केकेआर का विरोध काम न आया और किंग्स को चार रन मिले। कुछ समय बाद अंपायर ने खिलाड़ियों को समझा कर वापस भेजा। बता दें कि आंद्रे रसेल के हरफनमौला प्रदर्शन के साथ नीतिश राणा और राबिन उथप्पा के अर्धशतकों के दम पर कोलकाता यह मैच जीतने में कामयाब रहा।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। केकेआर के चार विकेट पर 218 रन के पहाड़ के जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन ही बना सकी। पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल और डेविड मिलर ने टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए।