IPL 2019, KKR vs SRH: आईपीएल का दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया। इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच के दौरान स्टेडियम में कुछ खराबी के चलते एक टावर की लाइट गुल हो गई जिसके कारण कुछ देर के लिए मैच रुक गया।
केकेआर के सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा ने अपने आउट होने का दोषी पावर काट को ठहराया है। शॉर्ट सर्किट के कारण एक टावर की फ्लडलाइट्स बंद हो गईं जिसके चलते 12 मिनट के लिए खेल रोक दिया गया था। 68 रन पर बल्लेबाजी कर रहे राणा खेल दोबारा शुरू होने के बाद राशिद खान की पहली गेंद पर तुरंत आउट हो गए। मैच ख़त्म होने के बाद राणा ने कहा ” “मुझे नहीं पता था कि यह हो सकता है। मेरा गेमप्लान अचानक बाधित हो गया। मैच रुकने के कारण में ड्रेसिंग रूम में आ गया। जिसके चलते मैंने अपनी लय खो दी। अगर मैच नहीं रुकता तो मैं मैच खत्म कर वापस आता।”
बता दें इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 181 रनों का स्कोर बनाया, जिसे कोलकाता ने 19.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। कोलकाता के लिए रसेल ने सबसे ज्यादा 19 गेंदों पर 49 रनों की नाबाद खेली। अपनी इस आतिशी पारी में रसेल ने चार चौके और चार छक्के लगाए। रसेल के साथ शुभमन गिल ने 10 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 18 रनों का योगदान दिया। दोनों बल्लेबाजों ने मात्र 25 गेंदों पर ही पांचवें विकेट के लिए 65 रनों की अविजित साझेदारी कर कोलकाता को बेहतरीन जीत दिला दी।