IPL 2019 KKR vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल का 17वां मैच कहला गया। इस मैच में कोलकाता के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को पांच विकेट से हरा दिया। इस मैच में कोलकाता के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को अच्छी शुरुआत दी। लिन ने 31 गेंदों में दो छक्के और चार चौके की मदद से 43 रन बनाए। अपनी इस पारी में मारे गए दो छक्कों में लिन ने एक ऐसा चक्का लगाया जो सीधा स्टेडियम के बाहर चला गया।
जी हां! आरसीबी द्वारा दिए गए विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए लिन ने छठे ओवर की पांचवी गेंद पर आरसीबी के गेंदबाज युजवेंद्र चहल को लम्बा छक्का मारा। लिन का ये सिक्स स्टेडियम पार कर सीधा ऑडियंस स्टैंड की छत पर जा गिरा। लिन के अलावा आंद्रे रसेल ने भी तूफानी पारी खेली। रसेल ने अपनी मात्र 13 गेंदों में सात छक्के और एक चौके की मदद से 48 रनों की पारी खेलते हुए कोलकाता को ये विशाल लक्ष्य आसानी से हासिल करा दिया। इस मैच में बेंगलोर ने कप्तान विराट कोहली (84), अब्राहम डिविलियर्स (63) की बेहतरीन पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 205 रन बनाए।
आरसीबी 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर इस संस्करण की अपनी पहली जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही थी, लेकिन रसेल ने अपने तूफानी अंदाज का परिचय देते हुए कोलकाता को जीत दिला दी। आखिरी दो ओवरों में कोलकाता को जीतने के लिए 30 रनों की दरकार थी। रसेल ने 19वां ओवर फेंकने आए अनुभवी टिम साउदी के ओवर में चार छक्के और एक चौका मार बेंगलोर की हार तय कर दी। आखिरी ओवर में कोलकाता को जीतने के लिए 1 रन की दरकार थी जो उसने 20वें ओवर की पहली गेंद पर बना मैच अपने नाम किया।

