इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां संस्करण शुरू हो चुका है। इसके बाद विश्वकप इंग्लैंड में विश्वकप खेला जाएगा। विश्वकप के लिए लगभग सभी देशों ने अपनी टीमें तैयार कर ली हैं। भारत की टीम भी लगभग तय हो चुकी है। भारतीय टीम लम्बे समय से बल्लेबाजी में नंबर 4 को लेकर चिंतित है। ऐसे में आईपीएल जो भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करता है लोग उसे नंबर 4 पर खिलाने की बात करने लगते हैं। ऐसा ही कुछ शुक्रवार को हुए राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगाया। संजू की बल्लेबाजी देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। पूर्व क्रिकेटरों से लेकर क्रिकेट पंडित तक संजू की इस पारी की तारीफ हर कोई कर रहा है। पूर्व भारतीय खब्बू बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी ट्वीट कर संजू की जमकर तारीफ की है। लेकिन गंभीर का ये ट्वीट धोनी फैंस को अच्छा नहीं लगा और वे गंभीर को ट्रोल करने लगे।
I normally don’t like to talk about individuals in cricket. But seeing his skills I am glad to note that Sanju Samson is currently the best Wicketkeeper batsman in India. For me he should be batting number 4 in the World Cup @BCCI @rajasthanroyals @IPL @StarSportsIndia
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) March 29, 2019
दरअसल संजू के शतक की तारीफ करते हुए गंभीर ने उन्हें दुनिया का सबसे अच्छा विकेटकीपर बल्लेबाज बता दिया। इतना ही नहीं गंभीर ने संजू को विश्वकप में चार नंबर पर खिलाने की बात कही। गंभीर ने ट्वीट कर लिखा “मैं आमतौर पर क्रिकेट में किसी इंडिविजुअल के बारे में बात करना पसंद नहीं करता हूं, लेकिन उनके कौशल को देखकर मुझे यह जानकर खुशी हुई कि संजू सैमसन मौजूदा दौर में भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। मेरे लिए वह वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए सबसे सही हैं।”
[bc_video video_id=”6019878056001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
गंभीर के ये ट्वीट करते ही महेंद्र सिंह धोनी के फैंस भड़क गए और गंभीर को ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा “आपको बीसीसीआई ज्वाइन करना चाहिए थे गलती से बीजेपी ज्वाइन कर ली।” एक ने लिखा “ये धोनी के प्रति आपकी जलन बोल रही है।” बता दें इस मैच में संजू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 102 रन बनाए। इतनी कम उम्र में आईपीएल में दो शतक लगाने वाले संजू इकलौते बल्लेबाज हैं। हालांकि इस शतक के बावजूद राजस्थान रॉयल्स सनराइजर्स हैदराबाद से पांच विकेट से हार गया।