इंडियन  प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस सीजन में केकेआर चेन्नई के खिलाफ दूसरी बार मैदान पर उतरी थी। चेन्नई ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी। केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 161 रन बनाए। केकेआर की तरफ से लिन ने 82 रनों की पारी खेली। वहीं चेन्नई की तरफ से मैच में 40 वर्षीय इमरान ताहिर ने चार विकेट झटके।

सुरेश रैना ने टीम को संभाला जिसमें उन्हें डुप्लेसिस का बेहतरीन साथ मिला। हालांकि धोनी ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सके और उनके आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा ने शानदार पारी खेली। इस जीत के साथ ही चेन्नई अब प्वाइंट्स टेबल में 14 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है। चेन्नई की इस जीत पर फैंस भी बेहद खुश नजर आएं और उन्होंने कई मजेदार ट्वीट्स किए।

एक यूजर ने ट्वीट किया ‘मेरे ख्याल से धोनी दुनिया के बेस्ट कप्तान और क्रिकेटर हैं। वह क्रिकेट के भगवान हैं।

एक यूजर ने कहा ‘सर जड़ेजा जब भारत के लिए बल्लेबाजी और चेन्नई के लिए बल्लेबाजी करते हैं तो इस अंदाज में रहते हैं।’

 

एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, ‘केकेआर के वे समर्थक कहां हैं जो कहते चेन्नई पर तरह-तरह की नकारात्मक बातें कहते थे। लेकिन सच तो यह है कि चेन्नई आईपीएल की बेस्ट टीम है। और इस बार घर में घूसे भी और मारा भी।’

एक यूजर ने कहा ‘चेन्नई अद्भुत टीम है। वह लगातार मैच जीत रहे हैं और वह भी किसी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन के बिना।’