SRH vs KKR : सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार को एक बेहद ही अहम मुकाबला खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (67) और जॉनी बेयरस्टो के तूफानी अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। जॉनी बेयरस्टो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 80 रनों की पारी खेली।
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाया, जिसे हैदराबाद ने एक विकेट खेकर 15 ओवर में ही हासिल कर लिया। हैदराबाद की नौ मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 10 अंकों के साथ अब चौथे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, कोलकाता की 10 मैचों में यह छठी हार है और वह आठ अंकों के साथ छठे नंबर पर है। कोलकाता को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल मैच को आप रविवार को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन होटस्टार भी मैच उपलब्ध रहेगी।
Highlights
डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो का शानदार अर्धशतक, केकेआर ने 12 ओवर में बिना कोई विकेट के नुकसान पर बनाए 131 रन। हैदराबाद को जीतने 47 गेंदों में 29 रन।
सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार शुरुआत। टीम ने 3 ओवर के बाद बिना कोई विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिए हैं। क्रीज पर सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (19) और जॉनी बेयरस्टो (11) रन बनाकर खेल रहे हैं।
केकेआर को छठा झटका लगा, अच्छी बल्लेबाजी कर रहे क्रिस लिन अर्धशतक लगाकर आउट हो गए। लिन 47 गेंदों में एक छक्के और चार चौके की मदद से 51 रन बनाकर खलील की गेंद पर कप्तान केन विलियम्सन को कैच दे बैठे।
केकेआर ने 15 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं। क्रीज पर सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन (45) और रिंकू सिंह (22) रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए जोड़े 43 रन
केकेआर ने 11 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं। क्रीज पर सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन (33) और रिंकू सिंह (5) रन बनाकर खेल रहे हैं।
केकेआर ने 9 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। क्रीज पर सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन (27) और रिंकू सिंह (1) रन बनाकर खेल रहे हैं।
केकेआर को तीसरा झटका लगा, अच्छी बल्लेबाजी कर रहे नितीश राणा 11 गेंदों में एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर भुवनेश्वर की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को कैच दे बैठे।
केकेआर ने 7 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं। क्रीज पर सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन (25) और नितीश राणा (11) रन बनाकर खेल रहे हैं।
केकेआर ने 4 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं। क्रीज पर सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन (20) और शुभमान गिल (3) रन बनाकर खेल रहे हैं।
इस मैच के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुल तीन बदलाव किए हैं। रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा के स्थान पर रिंकु सिंह, पृथ्वी राज और केसी करियप्पा को मौका दिया गया है। इस मैच में पृथ्वी राज आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं। वहीं केन विलियम्सन ने इस मैच में मेजबान टीम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया