IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वे संस्करण का 10वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए इस मैच में दिल्ली ने केकेआर को सुपर ओवर में हराया। मैच कि शुरुआत में ऐसा लग रहा था ये मैच लो स्कोरिंग होने वाला है लेकिन केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल कि आतिशी पारी से ये मैच रोमांचक हो गया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रसेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और शानदार अर्धशतक लगाया। अपनी इस पारी के दौरान रसेल ने लम्बे-लम्बे सिक्स लगाए।
रसेल ने इस मैच में अलग ही अंदाज़ में बल्लेबाजी की। पिछले दो मैचों में नाबाद 49 और 48 रन बनाने वाले रसेल ने इस बार 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक बनाया। उन्होंने 28 गेंदों चार चौके और छह छक्के की मदद से 62 रन ठोके। इतना ही नहीं उन्होंने कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ छठे विकेट के लिए 53 गेंदों में 95 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। आईपीएल के इतिहास में छठे विकेट के लिए यह संयुक्त रूप से तीसरी बड़ी साझेदारी है।
बता दें इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 185 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम ने युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के शानदार अर्धशतक की मदद से निर्धारित ओवर में छह विकेट खोकर इतने ही रन बनाए जिसके कारण मुकाबला सुपर ओवर में गया। दिल्ली ने सुपर ओवर में 10 रन बनाए जिसके जवाब में कगिसो रबाडा की सधी हुई गेंदबाजी के सामने कोलकाता केवल सात रन ही बना पाई और तीन रन से मैच हार गई। इस सीजन दिल्ली की यह दूसरी जीत है।
