आईपीएल सीजन 10 में गुरुवार (चार मई) को दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ पंत ने 43 गेंदों पर धुधांधार 97 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों के साथ पूरे देश के क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया। उन्होंने अपनी आतिशी पारी में छह चौके और नौ छक्के मारे और उनका स्ट्राइक रेट 225 से ज्यादा रहा।

गुजरात लॉंयंस के दिए 209 रनों के लक्ष्य को उनकी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने सात विकेट रहते ही हासिल कर लिया। इस पारी के साथ ही ऋषभ पंत आईपीएल 10 में सर्वाधिक छक्के मारने वाले शुरमाओं की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गये हैं। आइए देखते हैं आईपीएल 10 में सर्वाधिक छक्के मारने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाज कौन हैं-

1- डेविड वार्नर– सनराइजर्स हैदराबाद- 10 मैच, 10 पारियां, 23 छक्के, अधिकतम स्कोर- 126, कुल स्कोर- 489

2- रॉबिन उथप्पा कोलकाता नाइट राइडर्स, 10 मैच, 9 पारियां, 21 छक्के, अधिकतम स्कोर- 87, कुल स्कोर- 384

3- ऋषभ पंत– दिल्ली डेयरडेविल्स, 10 मैच, 10 पारियां, 20 छक्के, अधिकतम स्कोर- 97, कुल स्कोर- 281

4- संजू सैमसन- दिल्ली डेयरडेविल्स, 10 मैच, 10 पारियां, 19 छक्के, अधिकतम स्कोर- 102, कुल स्कोर- 374

5- ब्रेंडन मैक्कुलन-11 मैच, 11 पारियां, 18 छक्के, अधिकतम स्कोर- 72, कुल स्कोर- 319

ऋषभ पंत का पूरा नाम ऋषभ राजेंद्र पंत है। उनका जन्म चार अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड में हुआ है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ विकेटकीपर हैं। आईपीएल सीजन 10 में वो रन बनाने के मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ चुके हैं।
ऋषभ आईपीएल के इस सीजन में 10 मैचों में 138.16 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 2 शानदार अर्धशतक भी जड़े हैं।

ऋषभ पंत इंडिया अंडर-19 के सलामी बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 18 साल की उम्र में 2015 में रणजी ट्रॉफी मैच में अपना आगाज किया। 2016-17 में प्रथम श्रेणी मैचों में ऋषभ ने महाराष्ट्र के खिलाफ तिहरा शतक और झारखंड के खिलाफ केवल 48 गेंदों पर शतक लगाकर प्रशंसकों और समीक्षकों का ध्यान खींचा था। आईपीएल में उनकी बेस कीमत 10 लाख रुपये थी लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स ने उनका मूल्य समझते हुए उन्हें 1.9 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था।