इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्‍करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम लगातार मैच हारकर प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। फिर भी, टीम ने अपने 10 साल पूरे किए तो बैंगलोर में पार्टी रखी गई। एबी डिविलियर्स, केएल राहुल जैसे टीम के नामी सितारे भी पार्टी में पहुंचे। कप्‍तान विराट कोहली भी मैदान के तनाव से थोड़ा ब्रेक लेते हुए अनुष्‍का शर्मा के साथ पार्टी में तस्‍वीरें खिंचाते दिखे। पार्टी में मौजूद कुछ फोटोग्राफर्स ने तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दीं। फैंस को तो तस्‍वीरें बेहद पसंद आईं, मगर खेल-प्रेमियों ने जरा निराशा जताई। आईपीएल 10 के चैंपियंस की दौड़ में एक मजबूत टीम मानी जा रही बैंगलोर की टीम का प्‍लेऑफ से पहले ही बाहर हो जाना फैंस के गले नहीं उतर रहा है। विराट का बल्‍ला भी पूरे सीजन में कभी-कभी ही चला।

पिछले साल भी आईपीएल में बैंगलोर ने शुरुआत में ऐसा ही प्रदर्शन किया था, मगर ऐन मौके पर उसने वापसी करते हुए 7 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की थी। 2016 में टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए प्‍लेऑफ में पहुंची थी। इस बार भी आरसीबी की स्थिति कुछ ऐसी ही थी, पहले सात मुकाबलों में RCB ने 5 में हार का सामना किया था, 2 में उसे जीत मिली थी। फैंस को यह उम्मीद थी कि शायद RCB पिछले साल की तरह इस साल भी वापसी करते हुए शीर्ष चार में स्थान बना लेगी। लेकिन, इस बार भाग्य भी आरसीबी के साथ नजर नहीं आया।

हाल ही में अनुष्का ने अपना 29वां जन्मदिन मनाया है। गुरुवार (4 मई) दोनों को ही साथ में एयरपोर्ट पर देखा गया। दोनों किसी अज्ञात जगह पर घूमने के लिए चले गए हैं। दोनों ने इस साल साथ में उत्तराखंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया था। उस समय अफवाहें तेज हो गई थीं कि दोनों सगाई करने वाले हैं।

एयरपोर्ट पर साथ दिखे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा। (image Source: Indian Express)

बैंगलोर की टीम लगातार तीसरे मैच में बल्‍लेबाजों के घटिया प्रदर्शन के चलते हारी है। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में बेंगलोर केवल 49 रन पर सिमट गई थी। यह आईपीएल इतिहास का न्‍यूनतम स्‍कोर है। पुणे के हाथों हारने के बाद मैच प्रेजेंटेशन में कोहली ने कहा था, ”मुझे लगता है कि सबने देखा कि हमने यह मैच गंवाया है। ऐसे प्रदर्शन के बाद एक कप्‍तान के लिए यहां खड़े होना और बात करना मुश्किल है। हमने मैच जीतने के बजाय हारे हैं।”