विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर अपने जोशीले और आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर हैं। हालांकि इस बार उनका गुस्सा दिखाना काम नहीं आया और विरोधी टीम के खिलाड़ी ने उन्हें करारा जवाब दिया। यह सब हुआ इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 10 के 20वें लीग मुकाबले में। मंगलवार (18 अप्रैल) को कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सुरेश रैना की गुजरात लॉयंस की भिड़ंत हुई। मैच में बैंगलोर की टीम ने पहली बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 20 ओवरों में 214 रनों का टारगेट दिया था। जिसके जवाब में गुजरात की टीम तय ओवरों में 7 विकेट खोकर 197 रन ही बना पाई। गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं हुई, 1 रन के स्कोर पर ही ड्वेन स्मिथ आउट हो गए। कप्तान रैना ने तेज शुरुआत की और 8 गेंदों पर 23 रन बनाए, मगर 37 के कुल स्कोर पर वह भी चलते बने। ब्रेंडन मैकुलम और एरोन फिंच ने गुजरात की उम्मीदें बनाए रखीं और तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की। फिंच 15 गेंदों पर 19 रन बनाने के बाद आउट हो गए। दिनेश कार्तिक सस्ते में (1 रन) वापस लौटे। मैकुलम ने 50 रन पूरे किए मगर 137 के कुल स्कोर पर वह भी आउट हो गए।
RCB की पारी में गेंद से बेहद महंगे साबित हुए रवींद्र जडेजा ने आक्रामक खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया। टीम संकट में थी, दबाव के बीच युवा खिलाड़ी ईशान किशन ने शानदार खेल दिखाया। पारी के 19वें ओवर में ईशान ने 20 रन बटोरे। उनकी बल्लेबाजी ये आरसीबी को खतरा महसूस होता देख कप्तान विराट कोहली ने स्लेजिंग का सहारा लिया। 19वें ओवर की एक गेंद पर जब ईशान बीट हुए तो कोहली ने उन्हें अपशब्द कहे। ईशांत चुप रहे, मगर अगली गेंद पर उन्होंने लेग साइड पर शानदार छक्का जड़कर कोहली को जवाब दिया।
कोहली की गाली पर ईशान ने बल्ले से दिया जवाब, देखें वीडियो:
https://twitter.com/IplDeewane/status/854406979518963713
ईशान ने 16 गेंदों में ताबड़तोड़ 39 रन बनाए। मगर वह गुजरात को जीत नहीं दिला सके। टीम 20 ओवर खत्म होने तक 7 विकेट पर 197 के स्कोर पर ही रुक गई।
गुजरात के खिलाफ मैच में बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे किए। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में ऐसा कारनामा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। मैच में कोहली ने भी अर्द्धशतक लगाया।

